DDT News
अपराधजालोर

बालवाड़ा सोसायटी में पांच करोड़ के गबन के आरोप में पूर्व व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक को किया गिरफ्तार

  • ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं दी-सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक शाखा सायला में गबन का मामला
  • करीबन 05 करोड़ के गबन के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार

जालोर. बालवाड़ा सोसायटी में पुराने गबन के एक मामले के आरोप में पूर्व व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अपराध की रोकथाम, सम्पति सम्बंधी अपराधों में अपराधियों की धरपकड़ एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी मोटाराम गोदारा, वृत्ताधिकारी गौतमकुमार जैन व बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं इससे सम्बंधित बैंक दी जालोर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा सायला में करोड़ों रूपयों के गबन के मामले में बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालिन व्यवस्थापक एवं दी जालोर सेन्ट्रल कॉ आपरेटिव बैंक शाखा सायला के ऋण पर्यवेक्षक आशाराम मेघवाल एवं बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन सहायक व्यवस्थापक चम्पालाल जीनगर को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में 2 अक्टूबर 2022 भूराराम पुंछल वरिष्ठ प्रबन्धक दी जालोर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जालोर बैंक प्रधान कार्यालय, जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के अधीन आने वाले किसानों को फसल चक्र अनुसार ऋण साख सीमा का निर्धारण कर साख सीमा समिति स्तर से स्वीकृति कर हल्का अधिकारी के उचित माध्यम से बैंक की सम्बन्धित शाखा से ऋण स्वीकृत किया जाता है। इसी तरह बालवाड़ा, केशवना, ऐलाना, बिशनगढ़, मांडवला की ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा भी किसानों की साख सीमा निर्धारण कर ऋण स्वीकृत किया जाता था। इसमें से बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक तथा इन समितियों के सम्बंधित बैंक दी जालोर सेन्ट्रल कॉ आपरेटिव सोसायटी के शाखा प्रबंधक, कैशियर आदि द्वारा बिना साख सीमा निर्धारण किये, तथा भूमि को कम या अधिक करके, लोन भरने के बाद भी बिना किसान की जानकारी के लोन रिपीट कर, बिना आवेदन ही लोन स्वीकृत कर करोड़ों रुपयों का गबन किया है, एवं उसके बाद राज्य सरकार की ऋण माफी योजना राजस्थान सहकारी फसली ऋण माफी योजना 2018 एवं राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत अपात्र व्यक्तियों को ऋण माफ कर राज्य सरकार को करोड़ों रूपयों की वित्तिय हानि पहुंचायी है। इस प्रकार के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

Advertisement
आशाराम के विरुद्ध सायला व जालोर में भी दर्ज है मामले

अनुसंधान उपरांत ग्राम सेवा बालवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन व्यवस्थापक एवं दी जालोर सेन्ट्रल कॉ आपरेटिव बैंक शाखा सायला के ऋण पर्यवेक्षक आशाराम मेघवाल पुत्र किस्तुराराम मेघवाल निवासी आसाणा पुलिस थाना सायला जिला जालोर एवं बालवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति के तत्कालीन सहायक व्यवस्थापक चम्पालाल जीनगर पुत्र गवराराम जीनगर निवासी बालवाड़ा पुलिस थाना बिशनगढ जिला जालोर द्वारा उसके सहयोगियो के साथ मिलकर करीबन 5 करोड़ रुपए का गबन करना पाया जाने से इन दोनों को 10 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से आरोपी आशाराम मेघवाल के विरूद्ध थाना सायला एवं थाना कोतवाली जालोर में भी गबन के 02 अलग-अलग प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में अन्य कथित आरोपीगणों की भूमिका के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

Advertisement

Related posts

हर हुनरमंद विश्वकर्मा का प्रतीक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ddtnews

पिता गहलोत की राह पर पुत्र वैभव- जालोर में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए बोले- मैं थांसु दूर नहीं, 5 साल मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और 29 को जीतेंगे

ddtnews

तीन महीने का वीजा लेकर भीनमाल आई थाइलैंड की दो युवतियों को स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य के आरोप में किया गिरफ्तार

ddtnews

जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के अनूठे प्रत्याशी, प्रथम से लेकर छठी बार प्रत्याशी

ddtnews

जवाई बांध के 6 गेट एक – एक फीट खोले, नदी में बहाव हुआ तेज

ddtnews

स्वर्ण गिरी के इतिहास की गौरव गाथा तथा भक्त कवि कृष्ण दास छीपा के लेखन पर चर्चा के साथ दो दिवसीय जिला साहित्यकार सम्मेलन सम्पन्न

ddtnews

Leave a Comment