जालोर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारणावास में गुरुवार को कन्या पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य रतन सिंह ने कहा कि सनातन संस्कृति में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, इस दिन कन्याओं का देवी का स्वरूप मान करके पूजन का विधान है। नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि कन्याओं का पूजन करने से समाज में मातृशक्ति के प्रति आदर का भाव जागृत होगा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक पंकज ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मातृशक्ति व बालिकाओं के प्रति मान सम्मान बढेगा। विद्यालय में कन्याओं के पैर धोकर , तिलक लगाकर, मौली बांधकर, फल व मिष्ठान खिलाकर पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतन सिंह राठौड़ ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक पंकज , रूप सिंह राठौड़ , भगवत सिंह , जय सिंह , हिम्म्मत सिंह , कन्हैया लाल , जेठा राम , रमेश कुमार सिंह , राजेन्द्र सिंह , महेश गुप्ता, पेईया राम , अनिता गर्ग , सोभा राणा, रतन लाल भट्ट , श्रीपाल सिंह आदि मौजूद थे।