जालोर. विप्र फाउंडेशन युवा मोर्चा जॉन प्रथम सी जिला जालोर के जिला अध्यक्ष हसमुख नागर ने विप्र फाउंडेशन युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है।हसमुख नागर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी एवं जालौर जिला अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार युवा मोर्चा विप्र फाउंडेशन जॉन सी की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें श्रवणसिंह राजपुरोहित को जिला महामंत्री, विकास दवे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चारुल शर्मा को जिला संगठन मंत्री, विनायक दवे, भावेश रावल, प्रशांत त्रिवेदी, सुशील दवे को जिला उपाध्यक्ष, कमलेश बोहरा, प्रदीप नागर, राहुलसिंह राजपुरोहित, अनिल त्रिवेदी व कार्तिक दवे को जिला मंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार प्रदीप दवे को जिला प्रवक्ता, करण रामावत को जिला मीडिया प्रभारी, हिनल व्यास को जिला कोषाध्यक्ष एवं अंकित दवे, चेतन दवे, शुभम दवे, पीयूष वैष्णव प्रदीप नागर भीनमाल, विक्रमसिंह राजपुरोहित व रौनक राजपुरोहित को सदस्य बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष नागर ने विप्र फाउंडेशन युवा मोर्चा जोन एक-सी की जिला कार्यकारिणी का किया गठन
Advertisement