DDT News
जालोर

अवैध जल कनेक्शनों के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान, दो टीमों ने 12 अवैध जल कनेक्शन काटे

जालोर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध जल कनेक्शनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जालोर उपखण्ड में गठित दो टीमों द्वारा जालोर शहर एवं संबंधित ग्रामों में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही कर अब तक 12 अवैध जल कनेक्शन काटे गये हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता राकेश कुमार सैनी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान जयपुर के शासन सचिव के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर से अवैध जल कनेक्शनों को चिन्हित कर तुरन्त प्रभाव से काटने एवं संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत जालोर शहर एवं जालोर उपखण्ड से संबंधित ग्रामों में लोगों द्वारा किये गये अवैध जल कनेक्शनों को चिन्हित कर तुरन्त प्रभाव से काटने एवं अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता के दिशा-निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि गठित दोनों टीमें अवैध जल कनेक्शनों को काटने के साथ ही पानी के बिलों की बकाया राशि नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से काटने की कार्यवाही करेगी। गत तीन दिवसों में टीमों द्वारा अब तक 12 अवैध जल कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की गई, जो निरन्तर जारी रहेगी।

Advertisement

Related posts

रक्तकोष फ़ाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान

ddtnews

प्रदेशभर में अभावों की सुनवाई करने वाले पाराशर के जालोर कार्यालय से पांच सौ मीटर दूर इतनी बड़ी समस्या से घिरे लोग, जहां जीना हो चुका दुभर

ddtnews

विश्वकर्मा मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई

ddtnews

गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन का हुआ आयोजन

ddtnews

आवश्यक सेवाओं पर तैनात अनुपस्थित मतदाता 19 से 21 नवंबर तक अपनी विधानसभा के पीवीसी पर पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान

ddtnews

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

ddtnews

Leave a Comment