जालोर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध जल कनेक्शनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जालोर उपखण्ड में गठित दो टीमों द्वारा जालोर शहर एवं संबंधित ग्रामों में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही कर अब तक 12 अवैध जल कनेक्शन काटे गये हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता राकेश कुमार सैनी ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान जयपुर के शासन सचिव के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर से अवैध जल कनेक्शनों को चिन्हित कर तुरन्त प्रभाव से काटने एवं संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत जालोर शहर एवं जालोर उपखण्ड से संबंधित ग्रामों में लोगों द्वारा किये गये अवैध जल कनेक्शनों को चिन्हित कर तुरन्त प्रभाव से काटने एवं अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिए विभाग द्वारा कनिष्ठ अभियंता के दिशा-निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि गठित दोनों टीमें अवैध जल कनेक्शनों को काटने के साथ ही पानी के बिलों की बकाया राशि नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से काटने की कार्यवाही करेगी। गत तीन दिवसों में टीमों द्वारा अब तक 12 अवैध जल कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की गई, जो निरन्तर जारी रहेगी।