जालोर. जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों की कई मांगों को लेकर चल रहा धरना तीसरे दिन अतिरिक्त जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद व कई मांगों पर कार्यवाही के लिए आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।
किसान संघ के नेताओं ने बताया कि सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हमारी मांगों को लेकर एक कमेटी गठित की है जो भेसवाड़ा में सुकड़ी नदी के डायवर्जन पर कथित रूप से निर्माणाधीन कॉलेज भवन निर्माण के लिए जारी स्वीकृति की जांच करेगी। वहीं ज्ञापन में जवाई बांध का पुनर्भरण योजना को अमलीजामा पहनाया जा कर जवाई नदी में भी पर्याप्त पानी छोड़ने की व्यवस्था की मांग, जवाई नदी के पानी का एक तिहाई हिस्सा जवाई नदी के प्राकृति प्रवाह के लिए निर्धारित करने, राजस्थान सरकार की जल नीति 2010 को लागू करने, 1966 में बनी माही परियोजना को धरातल पर लाकर गुजरात से राजस्थान के हिस्से का पानी दिला कर किसानों को सिंचाई का पानी देने, नर्मदा नहर परियोजना का विस्तार कर इस परियोजना के तहत राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी देने, माही नदी का ऑवरफ्लो पानी जालोर जिले को देने, व्यवहार और दोष पूर्ण दूर्थभावना से पूर्ण कार्य करने के लिये कार्यवाही की जाए।। इरिगेशन विभाग के द्वारा बहाव क्षेत्र में एन.ओ.सी. देने वाले कर्मचारी को तुरन्त प्रभाव से निलम्बन करके जांच करवाई जायें।
सुकड़ी नदी को जल भराव व बहाव क्षेत्र घोषित कर जिससे वर्तमान क्षेत्र में चल रहे काम को रोका जावें और भविष्य में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकें सहित कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंप वार्ता की। इस दौरान किसान संघ जिलाध्यक्ष रतन सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।