जालोर . राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर, बुधवार को गांधी चौक एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर उदयभानू चारण, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान चारण एवं अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की छात्राओं ने ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये….’’, भजन की प्रस्तुति दी वही महात्मा गांधी अंग्रजी माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर जालोर की छात्राओं ने ‘‘रघुपति राघव राजा राम…’’ की प्रस्तुति के साथ ही ‘‘गांधी की बातें’’ नृत्य नाटिका के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्म गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दर्शाया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी भेराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।