DDT News
जालोरशिक्षाहेल्थ

राज्य स्तरीय लॉन टेनिस के एकल मुकाबले में जोधपुर के प्रबल देवड़ा बने राज्य चैंपियन, जयपुर के हर्ष बंसल रहे उप विजेता

  • टीम स्पर्धा में जोधपुर प्रथम व अजमेर की टीम द्वितीय स्थान पर रही

जालोर . राज्य स्तरीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 14 वर्ष प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एकल मुकाबलों में छात्र वर्ग में जयपुर के हर्ष बंसल व जोधपुर के प्रबल देवड़ा के मध्य रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मैच में प्रबल देवड़ा राज्य चैंपियन व हर्ष बंसल उप विजेता रहे। वही हार्ड लाइन मुकाबले में झुंझुनूं के मेहुल चौधरी ने बीकानेर के दिव्यांश चौधरी को 3-2 से हराकर तृतीय स्थान अर्जित किया।

आयोजन समिति के संयुक्त संचालक एवं भारत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि छात्र वर्ग के सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में मेहुल चौधरी ने रूद्रांशवीर को, हर्ष बंसल ने राज्यवर्धन को, दिव्यम चौधरी ने लक्ष्य जोशी को, प्रबल देवड़ा ने ऋषिराज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही छात्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अजमेर की भुवी ने अजमेर की कायरा को 4-1 से, जोधपुर शहर की दर्शामिनी ने अजमेर की उद्विता को 4-2 से, जोधपुर शहर की रौनक ने जोधपुर ग्रामीण की दिव्यांशी को ट्राई ब्रेकर में 7-3 से तथा जोधपुर शहर की अद्विता ने पाली की गौरी को 7-1 से परास्त कर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। इस अवसर खेल प्रेमी, खिलाड़ी, निर्णायक व आयोजक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
टीम स्पर्धा के यह रहे परिणाम

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक भेराराम चौधरी ने बताया कि छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में जोधपुर ने प्रथम व अजमेर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही छात्रा वर्ग में जोधपुर ग्रामीण तृतीय व छात्र वर्ग में बीकानेर की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को प्रातः 10 बजे शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक होगा।

Advertisement

Related posts

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं है ✍️ शिल्पा

ddtnews

महिलाओं के नाम पर माथापच्ची के कारण दोनों पार्टियों की सूची में हो रही है देरी

ddtnews

आत्मरक्षा केंद्र के विहान राज सक्सेना का राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चयन

ddtnews

सामाजिक कार्यों की बदौलत ही रोटरी की पहचान – पाराशर

ddtnews

गर्ग समाज का बहुमान कार्यक्रम, समाज की ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन

ddtnews

पूर्व आईएएस के साथ एनिडेस्क से 6 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने गहन जांच कर राशि करवाई रिफंड

ddtnews

Leave a Comment