- प्रतिदिन 2 टन सीबीजी गैस का उत्पादन करेगा पथमेड़ा
जालोर. श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में प्रतिदिन वेदलक्षणा गोमाता के गोबर से 2 टन सीएनजी गैस का भी उत्पादन करेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन बुधवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली से देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। लोकार्पण को लेकर श्री गोधाम पथमेड़ा ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
इसके बाद से सांचोर पथमेड़ा में गायों के गोबर से बायो सीबीजी गैस का उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस प्लांट में प्रतिदिन 2 टन बायो सीबीजी गैस का उत्पादन होगा। संस्था के सीईओ आलोक सिंहल ने बताया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गोवर्धन योजना के अन्तर्गत एचपीसीएल के माध्यम से निर्मित इस प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से तथा श्री सीआर पाटिल केन्द्रीय, जलशक्ति मंत्री एवं मनोहरलाल खट्टर केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। एचपीसीएल द्वारा 25 करोड़ से अधिक की लागत से 15 बीघा भूमि पर प्लांट बनाया गया है।
पथमेड़ा स्थित गोशाला में 13 हजार के लगभग गोवंश है। जिनसे प्राप्त 100 टन गोबर का प्रतिदिन सीबीजी संयत्र में उपयोग किया जायेगा। लोकार्पण के अवसर पर वरिष्ठ गोभक्त, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।