- एकल स्पर्धा में दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने रोचक एवं संघर्षपूर्ण मैच में जीतकर अगले राउण्ड में किया प्रवेश
जालोर . राज्य स्तरीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 14 वर्ष प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा के रोचक एवं संघर्षपूर्ण हार्ड लाइन मुकाबले में छात्रा वर्ग में जोधपुर ग्रामीण ने बांसवाड़ा को तथा छात्र वर्ग में बीकानेर ने जयपुर को हराकर तृतीय स्थान अर्जित किया।
आयोजन समिति के संयुक्त संचालक एवं भारत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि जालौर क्लब व पुलिस लाईन जालोर में आयोजित व्यक्तिगत एकल स्पर्धा छात्रा वर्ग के प्रथम राउण्ड के मुकाबलों में जोधपुर ग्रामीण की रिद्धि ने हनुमानगढ़ की अनन्या को, कोटा की मानवी राज को अनूपगढ़ की शालू को, अजमेर की कायरा ने श्री गंगानगर की अवनी को, चूरू की अनामिका ने बाड़मेर की विजयलक्ष्मी को, अजमेर की सानवी ने नागौर की लक्षिता को, जोधपुर ग्रामीण की अंजिका ने बांसवाड़ा की सम्बोधि को, जोधपुर की दर्शामिनी ने सांचौर की संतोष को, जयपुर शहर की आद्या ने सीकर की तून को, बांसवाड़ा की समृद्धि ने पाली की सानवी को, टोंक की अनुषा ने झुंझुनूं की यशकमल को हराया। इसी प्रकार द्वितीय राउण्ड के मुकाबलों में अजमेर की भूवी को हनुमानगढ़ की अनन्या को, बीकानेर की स्निग्धा ने कोटा की मानवी राज को, अजमेर की कायरा ने ब्यावर ने अनवी को, जयपुर की अक्षिता ने चूरू की अनामिका को, अजमेर की उदविता ने अजमेर की सानवी को, जोधपुर ग्रामीण की अंजिका ने उदयपुर की तहरीम को, बांसवाड़ा की खुशवी ने जयपुर शहर की आद्या को तथा जोधपुर ग्रामीण की दिव्यांशी ने बांसवाड़ा की समृद्धि को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।
व पुलिस लाईन जालोर में आयोजित व्यक्तिगत एकल स्पर्धा छात्र वर्ग के प्रथम राउण्ड के मुकाबलों में जोधपुर के लक्ष्य जोशी ने सीकर के हर्षवर्धन, अनूपगढ़ के आदित्यराज ने कोटा के साराध्य को, जयपुर के नितिश शर्मा ने बालोतरा के नमन को, झुंझुनूं के मेहुल चौधरी ने जयपुर के अयान को, उदयपुर के आरजव ने जोधपुर के दर्शल डांगा को, बून्दी के रूद्रांश वीर सिंह ने टोंक के मोहम्मद फरीज को, चित्तौड़गढ़ के विस्मय शर्मा ने बांसवाड़ा के जैनिल पुरोहित को, राजसमंद के अद्वित कुमावत ने अजमेर के अभ्योदय को, अलवर के अथर्व कुमार ने बीकानेर के देवांग बेनीवाल को, हनुमानगढ़ के राज्यवर्धन सिंह ने पाली के आरव मेहता को, टोंक के अयान चौधरी ने बीकानेर के आद्विक मेहता को, जोधपुर के नरसिंह देव ने नागौर के अरहान को, जयपुर के कुशाग्र जांगिड़ ने राजसमंद के रियांश अग्रवाल को, अजमेर के सम्यक बंसल ने कोटपूतली के रोहित को तथा जोधपुर के आदित्य लोहिया ने अजमेर के आदि मिर्धा को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। वही द्वितीय राउण्ड के मुकाबलों में जोधपुर के प्रबल देवड़ा ने अनूपगढ़ के आदित्यराज को, जयपुर के नितिश शर्मा ने टोंक के आदित्य को, जोधपुर ग्रामीण के लव्यांश टांक ने श्री गंगानगर के युवराज टोटीया को व जोधपुर के ऋषिराज ने सांचौर के कैलाश को दूसरे राउण्ड के मुकाबले में परास्त कर तीसरे राउण्ड में प्रवेश किया। इस अवसर खेल प्रेमी, खिलाड़ी, निर्णायक व आयोजक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।