DDT News
जालोरराजनीति

कांग्रेस 1 अक्टूबर को जिला स्तर पर महंगाई व कानून व्यवस्था को लेकर करेगी धरना प्रदर्शन

जालोर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 01 अक्टूबर 2024 मंगलवार सुबह 11 बजे राज्य की भाजपा सरकार के विरोध में कांग्रेसजन द्वारा कलेक्ट्रेट जालोर के सामने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जालोर को दिया जायेगा।

जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लगभग 10 माह के शासनकाल में बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था,महिला अत्याचार,बेरोजगारी,बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं,अतिवृष्टि,बिजली पानी का संकट अवैध खनन एवं माफिया राज से प्रदेश की आम जनता बुरी तरह से त्रस्त है। कांग्रेस पार्टी आमजन की उपरोक्त समस्याओं तथा तकलीफ में उनके साथ खड़ी है तथा आम जन की समस्याओं को प्रदेश की गूंगी व बहरी भाजपा सरकार तक पहुंचाना प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का कर्तव्य है किसानों को अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने,बिगड़ती कानून व्यवस्था प्रदेश में माफिया द्वारा अवैध खनन पर रोक, बढ़ते महिला अपराध एवं अत्याचार के मामले युवाओं के लिए रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता,पेट्रोल डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्य हरियाणा के समान करने बिजली पानी के संकट तथा बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर जालोर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट जालोर पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा वह जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु निम्नलिखित मुद्दों पर राज्य सरकार द्वारा जनहितकारी निर्णय लिये जावें अन्यथा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। प्रदेश में नवंबर व जनवरी में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थान के चुनाव से एक राज्य एक चुनाव के जुमले से भ्रम की स्थिति को दूर कर शीघ्र समय पर पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी करवाने। प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा किसानों को शीघ्र दिया जाए। प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाएं, माफिया राज खनन माफिया, बजरी माफिया, भूमाफिया पर तुरंत ठोस कार्रवाई की जाए, बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम से भ्रमित करना बंद करें।

Advertisement

इसी प्रकार जिले की समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने अपने संबंधित ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

कुम्पावत ने बताया कि कार्यक्रम में विधायकगण,विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस प्रत्याशीगण,पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य बोर्ड एवम निगम,प्रदेश एवम जिले के पदाधिकारिगण,पूर्व विधायकगण,पीसीसी सदस्यगण,पूर्व जिलाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसजन,ब्लॉक एवम नगराध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण, प्रधान,उप प्रधान,नगरपालिका अध्यक्षगण,नगर पालिका उपाध्यक्ष,पूर्व जिला प्रमुख,पूर्व प्रधान,पूर्व पालिका अध्यक्ष,जिला परिषद एवम पंचायत समिति सदस्यगण,नगर परिषद एवम पालिका नेताप्रतिपक्ष,सरपंचगण समस्त पार्षदगण, अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ विभाग जिलाध्यक्षगणों सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी गण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Related posts

रेलवे डीआरएम को ज्ञापन देकर नया नारणावास-धानपुर मार्ग पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की

ddtnews

एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ऑर्थोपेडिक सेन्टर जालौर की चिकित्सकीय टीम द्वारा एक ही दिन में दो मरीजों के कुल्हा प्रत्यारोपण का किया ऑपरेशन

ddtnews

बागरा में निकाली रामनवमी को लेकर भव्य भगवा रैली

ddtnews

राणा महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष व खान महामंत्री बने

ddtnews

सेवा ही सर्वोपरि रोटरी क्लब का पहला धर्म – मेहुल राठौड़

ddtnews

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी व सतोलिया में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

ddtnews

Leave a Comment