- दोनों वर्गों के रोचक एवं संघर्षपूर्ण मैच में अजमेर की टीम रही उपविजेता
जालोर. राज्य स्तरीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 14 वर्ष प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा के रोचक एवं संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्गों में जोधपुर ने अजमेर को हराकर राज्य चैंपियन का टीम इवेंट जीता। वहीं छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्ग में अजमेर की टीम उपविजेता रही l
आयोजन समिति के संयुक्त संचालक एवं भारत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि जालौर क्लब में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में जोधपुर ने बीकानेर को तथा अजमेर ने जयपुर को हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि टीम स्पर्धा में प्रथम एकल में जोधपुर के प्रबल ने अजमेर के रौनक को 5 -1 से तथा अजमेर के आहान ने ऋषिराज को 5–1 से हराया।वहीं डबल्स मुकाबले में जोधपुर के प्रबल देवड़ा एवं ऋषि राज सिंह की जोड़ी ने अजमेर के रौनक एवं आहान की जोड़ी को रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-3 से हराकर जीत दर्ज कर राज्य चैंपियन बनी। जालौर क्लब में आयोजित छात्राएं वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रथम एकल मैच में जोधपुर के रौनक ने अजमेर की उदिता को 5-2 से तथा दूसरे एकल मैच में जोधपुर की अद्विता ने अजमेर की भूवी को 5–2 से हराकर 2 –0 से खिताब जीत दर्ज की। इस प्रकार छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्गों में जोधपुर विजेता तथा अजमेर उपविजेता रही l
कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर ने फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया
आयोजन समिति के ललित संदेश ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर ने शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जिनका भारत विद्या मंदिर की ओर से स्वागत किया गया l उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने एकल स्पर्धा कि टाई ड्रा निकालकर करवाए मैच प्रारंभ
टीम स्पर्धा की प्रतियोगिता के साथ ही रविवार से लॉन टेनिस प्रतियोगिता के एकल वर्ग का जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भैराराम चौधरी ने ड्रा डालकर शुरू करवाए l इस दौरान प्रधानाचार्य जबर सिंह देवड़ा, बीकानेर से नियुक्त चयन समिति एवं निर्णायक मंडल के सदस्य नंदकिशोर बागड़ी ,विनीता शर्मा उज्जवल दाधीच के निर्देशन में व्यक्तिगत स्पर्धा प्रारंभ की गई l
प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय रंगकर्मी गौतम बोहरा, खनन संगठन के भवानी सिंह, कनिष्क चौधरी, अल्ताफ अली, दलपत खंडेलवाल ,विनोद सहित जालौर क्लब के सदस्य गण एवं खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।