- जालोर क्लब व पुलिस लाईन में बाल लॉन टेनिस खिलाड़ियों ने किया खेल कौशल एवं तकनीकी का प्रदर्शन
जालोर . 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रा वर्ग के रोचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में जोधपुर ग्रामीण ने टोंक को तथा उदयपुर ने बालोतरा को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में परासत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव एवं भरत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि पुलिस लाइन में सम्पन्न छात्रा वर्ग के प्रातःकालीन मुकाबलों में टोंक ने गंगानगर को, जोधपुर ग्रामीण ने चितौड़गढ़ को, बालोतरा ने शाहपुरा को, उदयपुर ने ब्यावर को, जयपुर शहर ने नागौर को, अनुपगढ़ ने बूंदी को, जोधपुर ने चूरू को, केकड़ी ने करौली को, हनुमानगढ़ ने सीकर को तथा बांसवाड़ा ने कोटा को अपने खेल कौशल एवं तकनीकी का प्रदर्शन करते हुए अगले राउण्ड में प्रवेश किया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जालोर क्लब में सम्पन्न छात्र वर्ग के मुकाबले में जयपुर ने सांचौर को, चितौड़गढ़ ने सीकर को, टोंक ने शाहपुरा को, भीलवाड़ा ने ब्यावर को, झुंझूनू ने गंगानगर को, अजमेर ने कोटा को, उदयपुर ने कोटपूतली को, जैसलमेर ने बाड़मेर को, चूरू ने फलोदी को, हनुमानगढ़ ने अलवर को तथा जोधपुर शहर ने अनुपगढ़ को हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा नियुक्त निर्णायक मण्डल एवं चयन समिति के सदस्य नंदकिशोर वागडी, विनिता शर्मा, उज्ज्वल दाधिच, राजबहादुर, चैन सिंह, भजनलाल, संतोष कुमारी एवं भैरू सिंह राठौड़ ने निर्णायक के रूप में प्रतियोगिता के मैच सम्पन्न करवाए। प्रतियोगिता में शनिवार को क्वार्टर फाईनल तथा व्यक्तिगत सिंगल्स के मैच प्रारंभ होगे।
जालोर क्लब तथा पुलिस लाईन में आयोजित हो रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाल टेनिस खिलाड़ीयों के उत्साहवर्धन के लिए बड़ी संख्या में शहर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।