DDT News
जालोरव्यापार

जालोर जिले में 200 करोड़ के 40 एमओयू हो चुके

  • राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर . जिला स्तर पर 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार का सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कृषि, खनन, यूडीएच, पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, राजस्व, श्रम कौशल आदि विभागों के अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान निवेश के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर अधिक से अधिक एमओयू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एमएसएमई इकाईयाँ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट से पूर्व अपने स्तर पर लंबित भू-रूपान्तरण आवंटन के प्रकरण, अनुदान के प्रकरण व समस्याओं का समाधान डीआरएम बैठक के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने जिले के इन्वेस्टर मीट में प्रमुख उद्यमियों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी लगाने की बात कहते हुए इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रवासियों, उद्यमियों व उद्योग संघों के साथ निरंतर बैठक आयोजित करने के साथ ही प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में निवेशकों से अब तक लगभग 200 करोड़ के 40 एमओयू किये जा चुके हैं। रीको के उप महाप्रबंधक सुभाष गर्ग द्वारा 9 करोड़ के 8 एमओयू रीको के स्तर पर किये जा चुके हैं। इस अवसर पर जयपुर की विभागीय प्रतिनिधि श्रीमती ़ऋषा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापारी एवं उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संभागीय आयुक्त ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

ddtnews

डिस्कॉम द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान

ddtnews

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, एक की मौत, कई घायल

ddtnews

दो दिनों की दीपावली… शाम होते ही दीपक की रोशनी से जगमगाया जालोर, घर-घर हुआ लक्ष्मी पूजन, आज भी मनाई जाएगी दीपावली

ddtnews

एक बार फिर भरोसेमंद साबित हुआ भीनमाल का चौधरी भूपेंद्र हॉस्पिटल, पहली बार में ही महिला को तीन संतान, जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ

ddtnews

इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों में हुआ बैठकों का आयोजन

ddtnews

Leave a Comment