DDT News
खेलजालोरशिक्षा

खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें-सांसद

  • रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
  • राज्य के 35 जिलों के 320 बाल टेनिस खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत

जालोर . 68वीं राज्य स्तरीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रवण भारती महाराज मलकेश्वर मठ के सान्निध्य में गुरूवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में भव्य रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, जिला शिक्षाधिकारी प्रा. भैराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी प्रा. नरेन्द्र परमार, ब्लॉक शिक्षाधिकारी जालोर किस्तुराराम बामणिया, उप जिला शिक्षाधिकारी शा.शि. पाली डॉ. भूपेन्द्र सिंह सोढ़ा, के.एन.भाटी, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, चार्टर्ड एकाउंटेंट नितिन सोलंकी व हीरालाल परिहार उपस्थित रहे।


उद्घाटन समारोह में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने राज्यभर से पहुँचे खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल बालक के सर्वांगीण विकास का आधार है अतः शिक्षा के साथ खेल को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। जिला प्रमुख राजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में राज्यभर से पहुँचे बाल टेनिस खिलाड़ियों का ग्रेनाईट सिटी जालोर में स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजकों की प्रशंसा की।

Advertisement


मुख्य अतिथि सांसद लुम्बाराम चौधरी सहित अतिथियों ने अभिमुख प्रयाण (मार्च पास्ट) की सलामी ली तथा ध्वजारोहण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। खिलाड़ियों ने सच्ची क्रीड़ा भावना से खेलने की शपथ ली। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक भैराराम चौधरी ने स्वागत भाषण दिया वही प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव एवं भरत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राज कुमार माली ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्रतियोगिता में 35 जिलों के 14 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग के 320 खिलाड़ी तथा 110 दल प्रभारी, प्रशिक्षक व कार्यालय कार्मिक भाग ले रहे हैं।

Advertisement

समारोह में राबाउमावि प्रताप चौक जालोर की बालिकाओं ने स्वागत गीत के साथ ही राजस्थान लोकनृत्य पर आधारित ‘‘पधारो नी म्हारे देश…’’ पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति देकर राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। महात्मा गांधी उमावि शिवाजी नगर जालोर ने ‘‘चक दे इंडिया…’’ गायन पर नृत्य के माध्यम से खेल की महत्वता को दर्शाया। कार्यक्रम का संचालन नरपत आर्य, अम्बिका प्रसाद तिवारी व ललित ठाकुर ने किया।

श्रीगंगानगर, बालोतरा, नागौर व चूरू की टीमों ने मैच जीतकर अगले राउंड में किया प्रवेश


प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन जालोर में आयोजित लॉन टेनिस छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर व जैसलमेर के मध्य हुए मुकाबले में श्रीगंगानगर, बालोतरा व बाड़मेर के मुकाबले में बालौतरा, नागौर व डूंगरपुर के मुकाबले में नागौर तथा चूरू व जालोर के मध्य सम्पन्न मैच में चूरू की टीम ने विजयी होकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

Advertisement


इस अवसर पर एसीबीईओ रमेश खोरवाल, प्रधानाचार्य जबरसिंह राठौड़, मनोज चौधरी, धनराज छीपा, मदनलाल गर्ग, ज्योतिबा फूले के प्रदेश सचिव नाथू सोलंकी, ललित सुन्देशा, अल्ताफ, दलपत खण्डेलवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जसवंत सिंह, चम्पालाल खत्री सहित शिक्षा निदेशालय बीकानेर से नियुक्त निर्णायक, खेलप्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

छात्र वर्ग में चित्तौड़ और भीलवाड़ा ने अगले राउंड में किया प्रवेश जालौर क्लब में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छात्र वर्ग 14 वर्ष में चित्तौड़ तथा भीलवाड़ा की टीम नेअगले राउंड में प्रवेश किया l संयुक्त संचालन सचिव राजकुमार माली ने बताया कि जालौर क्लब में आयोजित मैच में चित्तौड़गढ़ ने केकड़ी को तथा भीलवाड़ा ने पाली को अपने खेल कौशल एवं तकनीकी का प्रदर्शन कर परास्त कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

Advertisement

Related posts

बागरा : वार्षिकोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

ddtnews

जालोर-सांचौर जिलो में बारिश से तीन अरब रुपए से अधिक की मूंग फसल को नुकसान

ddtnews

विधायक राजपुरोहित ने आहोर के बाईपास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा

ddtnews

चार वर्ष से परेशान असहाय पीड़ित नारायणराम को शिवसेना ने दी आर्थिक सहायता

ddtnews

जालोर कलेक्ट्रेट के सामने जमा हुए किसान, बोले-सुनवाई नहीं हुई तो गाय-भैंस बकरियां भी ले आएंगे

ddtnews

गणेश चतुर्थी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक आयोजित

ddtnews

Leave a Comment