- मांडवला के ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन
जालोर. बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवला गांव के लोगों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपकर मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि चंदनसिंह पुत्र खीमसिंह निवासी मांडवला ने बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि 18 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा वीरेन्द्रसिंह 17 वर्ष राजकीय विद्यालय में 11वीं कक्षा में अध्यनरत है। मांडवला गांव में इनायत अली पुत्र बरकत अली निवासी बोरुंदा जोधपुर हाल मांडवला में साई बाबा मंदिर इंद्रा कॉलोनी मेघवालों का वास बबुल की झाड़ियों में बिना लाइसेंस की मीट की दुकान चलाता है और एमडी ड्रग्स भी चोरी छिपे बेचने का धंधा करता है इस बात का विरोध करने पर उसके बेटे ने स्कूल में पढ़ने वाले इनायत अली से कहा तो वह भड़क गया और दोपहर की छुट्टी में बाहर बुलाकर तीन चार लड़कों को बुलाकर मारपीट की। बरकत अली भी वहां आया और उसने लड़के को समझाने की बजाय उसने भी मारपीट कर दी। जिससे मेरे बेटे के आंख और कान व सीने पर चोट लगी हो हल्ला सुनकर लोग इक्कठा हुए और मुझे कॉल कर बुलाया और आसपास खड़े लोगो ने बीच बचाव कर छुड़ाया। ज्ञापन में बताया कि बाहर से इनके जान पहचान वाले लड़को को बुलाकर कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में बिशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में अनुसंधान अधिकारी द्वारा जांच कर दी गई है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही कोई कार्यवाही हुई है। ज्ञापन में बताया कि इनायत अली 15, 20 लड़को की गैंग बनाकर साथ में लेकर घूमता है और बिशनगढ़ के आसपास रिसोर्ट में ले जाकर एमडी ड्रग्स का नशा करवाता है। ज्ञापन में बताया कि सात दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह, मादाराम, चंदनसिंह, विष्णु भारती, नारायण सिंह थांवला, सुरेश सिंह, रजत सिंह नून, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, भवर दास, राजुदास, महेंद्र माली समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।