DDT News
जालोरहेल्थ

चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक दवाइयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखें – जिला कलक्टर

-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

-जिला कलक्टर ने चिकित्सा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement

जालोर . जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसीवार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाईयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, परिवार कल्याण संबधित कार्यो में कम प्रगति वाली चिकित्सा संस्थानो को कार्य में सुधार के निर्देश दिए।

उन्होने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्यो की समीक्षा कर पात्र लाभार्थियों की ईकेवाईसी कर कार्ड वितरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पर्क पोर्टल की गई शिकायतों का परिवादी से वार्ता कर निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिला कलक्टर ने विभाग के समस्त कार्यक्रम एवं योजनाओं की सूचना निर्धारित समयावधि में पोर्टल में डाटा अपडेशन व चिकित्सा संस्थानो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर आमजन को सुलभ एवं सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भजनाराम विश्नोई, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार, एनएचएम डीपीएम चरणसिंह, समस्त ब्लॉक सीएमओ सहित ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर दिया नामांकन में सहभागिता का न्योता

ddtnews

 मतदान केन्द्रवार बैठेगी पॉलिंग पार्टी, अंतिम प्रशिक्षण उपरांत मतदान के लिए किया जायेगा रवाना

ddtnews

मणिपुर की घटना को लेकर महिला कांग्रेस ने आहोर में निकाला केंडल मार्च

ddtnews

जल्द होंगे जालोर मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव, चुनाव कमेटी गठित

ddtnews

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किया आंदोलन का आगाज

ddtnews

घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भले आदमी को मिलेंगे 10 हजार

ddtnews

Leave a Comment