जालोर.
हरियाणा की साइबार क्राइम थाना पुलिस जालोर से तीन जनों को दस्तयाब कर ले गई है। इन पर धोखाधड़ी का आरोप है। हालांकि प्रकरण के मुख्य सरगना की अभी तलाश है, जो किसी अन्य जगह का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने पहले जालोर से तीन जनों को उठाया है, जो अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हरियाणा पुलिस ने जालोर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस सोनीपत में 16 जुलाई 2024 को मुकदमा संख्या 57 दर्ज किया गया था। आईपीसी की धारा 420, 467, 471, 120 बी के तहत दर्ज इस मामले में जालोर से अमित व्यास पुत्र ओमप्रकाश व्यास, पुरा मोहल्ला निवासी पंकज व तिलक द्वार निवासी एसके साहिल अली को हिरासत में लेकर गए हैं।
शहर में चर्चा का विषय बना प्रकरण
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टाइप का कोई कार्य किया जा रहा था, जिसमें हरियाणा के युवक के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की गई। जिस पर इनके विरुद्ध हरियाणा पुलिस में साइबर अपराध का मामला दर्ज करवाया गया था। इसी के तहत पुलिस तीनों को पकड़कर ले गई है। बताया जा रहा है कि अन्य साथी भी हो सकते है, जिनकी अभी तलाश की जा रही है।