DDT News
जालोरहेल्थ

जालोर कलक्टर गावंडे अचानक पहुंचे अस्पताल, मरीजों से ली जानकारी, साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश

  • जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ
  • मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

जालोर . जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने सोमवार को प्रातः जिला मुख्यालय पर स्थित सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करते हुए मरीजों का सुविधापूर्ण माहौल में उपचार करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिला अस्पताल में ओपीडी, मेल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, निःशुल्क जांच केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की चद्दरों को समय-समय पर बदलने, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके रख-रखाव को लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement
अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर लिया व्यवस्थाओं का फीडबैक

जिला कलक्टर ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेमी पूछी तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वार्ड के कार्मिकों को निर्देशित किया कि मरीजों को देय उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।

उन्होंने आपातकालीन सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आपातकालीन स्थिति में रोगी को तुरंत चिकित्सक सहित सभी व्यवस्थाएं एवं प्रबंधन सुनिश्चित कर तत्काल इलाज प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सार्वजनिक चिकित्सालय मे सभी कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होने के साथ-साथ कोताही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए।

Advertisement
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल

जिला कलक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के अवलोकन के दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, शौचालय साफ रखने, मेडिकल वेस्ट के डेली बेसिस पर नियमानुसार निस्तारण तथा अनुपयोगी सामान की निलामी करवाने को लेकर निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने ओपीडी व उपस्थिति रजिस्टर का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने ओपीडी की जानकारी लेते हुए पंजीकरण की स्थिति देखी। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर निर्धारित समय पर कार्मिकों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना सहित चिकित्साधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने सुराणा ग्राम पहुंचकर बालक इन्द्र कुमार के परिजनों को सांत्वना दी

ddtnews

जालोर : तवाव में 12 वर्षीय बालक बोरवेल में गिरा, निकालने के प्रयास जारी

ddtnews

भाद्राजून में 22 से 31 दिसम्बर तक होगा अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर

ddtnews

कांग्रेस की उबली सियासत पर बोलने से बची वसुंधरा राजे, बोली- मंदिर में आई हूं, राजनीति पर बाद में बोलूंगी…,

ddtnews

Benefits of Swimming: गर्भवती महिलाओं के लिए स्विमिंग है बेस्‍ट, फायदे हैं अनेक!

Admin

राजकीय निष्क्रमणीय पशुपालक आवासीय विद्यालय हरियाली में वार्षिकोत्सव आयोजित

ddtnews

Leave a Comment