जालोर. जालोर जिले के सायला उपखंड के आलवाड़ा ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमीं को लेकर सोमवार सुबह विद्यालय के छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार व विभाग के मंशा को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्यार्थियों ने बताया कि इस विद्यालय में करीब 270 विद्यार्थी पढ़ते है, लेकिन इस विद्यालय में पढ़ाने वाले महज 3 पद भरे हुए है। जिनमें एक प्रधानाचार्य का पद है जो कार्यालय कामकाज में व्यस्त रहते हैं, एक शिक्षिका माला गुप्ता यहां पदस्थापित है, लेकिन वो किसी अन्य जगह पर कार्यरत है। ऐसे में एक शिक्षक के भरोसे सभी विद्यार्थियों का भविष्य है। वहीं विद्यार्थियों ने बताया कि हमारे विद्यालय में न तो पर्याप्त शिक्षक है और न ही पर्याप्त कक्षा – कक्ष है , ऐसे में विभाग के रवैये को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। अब हालात ये है कि ग्रामीण सरकार को कोस रहे है। मौके पर स्कूल के मुख्य गेट पर विद्यार्थियों ने ताला लगाकर धरना प्रदर्शन पर उतरे हुए है।
आलवाड़ा सीनियर स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement