जालोर. पड़ोसी जिले के रानीवाड़ा उपखंड के निकटवर्ती दईपुर गांव मे करंट लगने से सगे भाई-बहन की मौत होने की खबर सामने आई है। सुचना पर रानीवाडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को रानीवाड़ा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे लाया गया। जहाँ पर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दईपुर निवासी शिवलाल (23) पुत्र हिन्दुराम चौधरी एंव संगीता (28) पत्नी जयन्तीलाल दोनों सगे भाई-बहन थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन अपने खेत में बाजरे की फसल इकट्ठा कर रहे थे, इसी दौरान पास मे लगे ट्रांसफार्मर से अचानक करंट फैल गया। इसी दौरान शिवलाल जो कि करंट की चपेट मे आ गया तो बचाव के प्रयास में बहन भी करंट की चपेट मे आ गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सुचना पर रानीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
दईपुर में कृषि कार्य करते समय करंट फैलने से भाई-बहन की जान गई
Advertisement