DDT News
अपराधजालोर

खेतों एवं रहवासीय जगह से गेट, फाटकों को चुराने के मामले में 2 गिरफ्तार

  • घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप बरामद

जालोर. जिले के बिशनगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो खेतों और रहवासी क्षेत्र व सड़क के पास स्थित प्लॉट पर लगे गेट, फाटक आदि चोरी कर बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे खरीदार भी शामिल हैं। एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी बिशनगढ़ पन्नालाल मय टीम द्वारा थाना बिशनगढ़ क्षेत्र के गाँव बिशनगढ़ क्षेत्र में लोहे के गेट व फाटक चुराने की वारदातों का पर्दाफाश कर 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस मामले में मोहम्मद सलीम पुत्र पीरू खान मोयला मुसलमान निवासी शेखो की ढाणी मंडिया रोड पाली सिटी पुलिस थाना सदर पाली एवं चोरी का माल खरीददार मोहम्मद आमीन सांखला पुत्र अब्दुल हमीद मुसलमान लौहार निवासी घंटा घर मच्छी मार्केट जोधपुर को गिरफ्तार किया है। घटना में शरीक आरोपी साबिर खान पुत्र अमरूदीन मुसलमान निवासी गुडा अखेराज पुलिस थाना देसुरी जिला पाली की तलाश जारी है। आपको बता दें कि इस मामले में गाँव बिशनगढ निवासी रमेश कुमार चौधरी के कृषि कुएं से लोहे का बड़ा गेट चुराने की घटना पर प्राप्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई थी।

Advertisement
ऐसे देते थे वारदातो को अंजाम

आरोपियों द्वारा दिन में मोटरसाईकल पर घूमकर रैकी कर सुने कृषि कुंए पर लगे फाटक गेट को देखकर रात में पिकअप गाड़ी में फाटक व गेट आदि डालकर ले जाते है, फिर पाली व जोधपुर जाकर चोरी किये हुये फाटक व गेट को कबाड़ी में बेच देते थे। इन से प्राप्त रूपये पैसे से शौक मौज में खर्च करते थे। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर व आसूचना तंत्र को मजबूत कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों से पूछताछ में बिशनगढ के अलावा जिले के थाना कोतवाली जालोर, बागरा तथा अन्य पड़ोसी जिले जोधपुर, पाली, बालोतरा के भी विभिन्न थानों के गाँवो से लोहे के फाटक एवं अन्य सामग्री चुराने की वारदात कबूल की है। अन्य वारदातों के सम्बंध मे आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

 

Advertisement

Related posts

उपखण्ड स्तर पर नियमित सुनवाई कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करें- कलक्टर

ddtnews

शोभायात्रा के साथ हुआ जालोर महोत्सव का रंगारंग आगाज

ddtnews

इंसान को इंसान से नफरत कराना सिखाता है वो धर्म नहीं धंधा है-राजकुमार रोत

ddtnews

पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महोत्सव के पांचवे दिन भक्तों का उमड़ा सैलाब, नाथजी के जयकारों से गूंजा कणियागिरी पर्वत

ddtnews

मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली का आयोजन

ddtnews

सरकार होते हुए भी चार साल से बिजली, पेयजल व सड़कों की समस्याओं से जूझ रहा रामसीन, अब यहीं से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हुआ शुरू, पाराशर बोले- अधिकारी नहीं माने तो प्रदर्शन करो, भले सरकार अपनी हो…,

ddtnews

Leave a Comment