DDT News
जालोरभीनमाल

भीनमाल में आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय सम्मेलन, वक्ता बोले-पत्रकार खबरों में निष्पक्षता व प्रमाणिकता रखें ताकि विश्वसनीयता बनी रहें

  • आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन का भीनमाल में आयोजित हुआ जालोर-सांचौर जिलास्तरीय कार्यक्रम
  • जिले भर से बड़ी संख्या में पहुँचे पत्रकार

जालोर. इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) पत्रकार संगठन का जालोर-सांचौर जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को भीनमाल के माली समाज भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिलेभर के पत्रकारों ने भाग लिया।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व क्षेमंकरी माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में जूझते हुए खबरों को आमजन तक पहुंचाने के कार्य की सराहना की। साथ ही कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना किसी चुनौती से कम नहीं है। निष्पक्षता व प्रमाणिकता बनाए रखे उन पत्रकारों की विश्वनीयता आज भी कायम है।

Advertisement

भीनमाल विधायक डॉ समरजीतसिंह ने कहा कि वर्तमान समय में निष्पक्ष एवं सटीक खबरें समाज के सामने लाई जाए ताकि लोगों में खबरों के प्रति विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब चाय की शुरुआत अखबार के साथ होती थी, लेकिन अब सुबह की शुरुआत मोबाइल के साथ होने लगी है और खबरें भी मोबाइल पर मिल जाती है।

डॉ सिंह ने कहा कि पत्रकारों के सुरक्षा कानून को लेकर आवाज उठाएंगे। कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि पुराने समय में संभाग में एक अखबार आता था, अब युग बदल गया है, नई तकनीक आ गई और पत्रकारिता की व्यवस्था भी बदली है। देवासी ने कहा कि पत्रकार को अच्छी और बुरी बातें दोनों सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि आपस में समन्वय बना रहे।

Advertisement

भीनमाल के अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी ने कहा कि आज के दौर में प्रशिक्षित पत्रकारों की आवश्यकता है, ज्ञान के अभाव में कई बार पत्रकार ऐसे मामलों को तूल दे देते है, जिसका समाज पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसकी गम्भीरता समझनी चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि वर्तमान में न्याय की बड़ी महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी स्वयं का मूल्यांकन करना आवश्यक है। रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि पत्रकार जनता की समस्या को सामने लाते हैं और वो बात सरकार तक पहुँच जाती है। हम जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि उस पर अमल कर समाधान कराए।

Advertisement

भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता न्याय पूर्ण हो पत्रकारों की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि प्रशासन एक आईना है और जो समस्या पत्रकार अपनी लेखनी से सामने लाते हैं। प्रशासन उसका समाधान कर कार्रवाई करता है जिससे पीड़ित को न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारों का बड़ा योगदान है। कांग्रेस नेत्री रमिला मेघवाल ने कहा कि पत्रकारों को जनसमस्याओं को गंभीरता से को उठाना चाहिए। कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है। वर्तमान समय में पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता की महत्ती आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सब जगह से एक ही आवाज आई कि वर्तमान समय में निष्पक्षता जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन पत्रकारों के लिए हमेशा आगे खड़ा है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून बने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को आवाज उठाने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार कन्हैयालाल खंडेलवाल ने कहा पत्रकारिता का परिदृश्य बदलता जा रहा है आज का मीडिया एडवांस हो गया है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष दिलीपसिंह बालावत, रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गुमानसिंह राव, ईश्वर सेन ने भी संबोधित किया।

Advertisement
अनुकरणीय कार्य पर संगठन ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में कई ऐसे विशेष लोगों को भी सम्मानित किया गया जो सार्वजनिक जीवन में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। जिसमे रानीवाड़ा के धामसीन निवासी विधवा महिला पार्वती देवी चौधरी ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी पांच बेटियों को पढ़ाकर खिलाड़ी बनाया। जिसमें तीन बेटियां स्टेट व एक बेटी ने चार बार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता। महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत पार्वती देवी का कार्यक्रम में सम्मान किया गया।

इसी अब तक पांच हजार लोगों को लाइव रक्तदान करवाने व खुद 36 बार रक्तदान करने वाले नितेश भटनागर तथा भीनमाल की यूथ फ़ॉर नेशन संस्था के सदस्य द्वारा रक्तदान में अग्रणी रहने पर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं दो सौ से अधिक बार निशुल्क सांप पकड़कर सेवा करने वाले भीनमाल के मीठालाल सुंदेशा व जालोर के सैयद खान को भी सम्मानित किया गया। वहीं आरडी फाउंडेशन, दिव्यांगों के किये काम करने वाली संस्था का भी सम्मान किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन योगेंद्रसिंह कुम्पावत ने किया। इस दौरान नरिंगाराम पटेल, संगठन ब्लॉक अध्यक्ष परबतसिंह राव, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जयकरण खिलेरी, ओम प्रकाश माहेश्वरी, भाजपा नेता जोरावर सिंह राव, विक्रमसिंह आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, किशोर सांखला, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता प्रवीण दवे, रमेश सोनी पुनासा, वरिष्ठ पत्रकार थान मल लोहार, संगठन महासचिव प्रवीण सोलंकी, अहोर ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह, सायला ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, ईश्वर खत्री, ईश्वर सेन, मनकमल भंडारी, हीरालाल भाटी, उत्तम गोस्वामी, ललित हौंडा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

बत्तीसा बांध का काम कांग्रेस सरकार ने अटकाया, मैं इसे पूरा करवाऊंगा – लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

भंवरलाल मेघवाल ने संभाली जालोर कांग्रेस की कमान, जिलाध्यक्ष पदभार के साथ जुटाई पार्टी कार्यालय के लिए एक करोड़ की राशि

ddtnews

भीनमाल पुलिस ने आठ को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 75 हजार रुपए बरामद किए

ddtnews

नदियों के बबूल नरेगा में कटवाते तो रास्तों के हालात कुछ ज्यादा न बिगड़ते

ddtnews

आहोर में 501 ध्वज दंडपूजन के साथ निकली विराट शोभायात्रा

ddtnews

सांसद पटेल ने आदर्श सोसायटी के निवेशकों की राशि लौटाने के लिए सहकारिता मंत्री से पोर्टल लॉन्च करने की मांग की

ddtnews

Leave a Comment