DDT News
खेलजालोरशिक्षा

हॉकी में झाक का दबदबा, छात्र व छात्रा दोनों वर्ग में जीता ख़िताब

  • वहीं छात्रा वर्ग में लगातार 9 वीं बार जीता ज़िला स्तरीय ख़िताब

जालोर. रायपुरिया स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही ज़िला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 14 आयु वर्ग (छात्र छात्रा) में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दोनों वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ झाक की बालिकाओं ने लगातार 9 वीं जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड क़ायम किया।

प्रतियोगिता के संयोजक जगत सिंह ने बताया कि ज़िला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 14 आयु वर्ग का समापन समारोह रणजीत सिंह चौहान प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 15 सितंबर से 19 सितंबर 2024तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में आयोजित की गई। जिसमे छात्र वर्ग की 8 टीमों ने व छात्रा वर्ग की चार टीमों के कुल 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाक ने प्रथम स्थान ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतपुरा द्वितीय, एवं बेजनाथ विद्या मंदिर बुगाव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झाक ने प्रथम,म.द.प.मांडोली ने द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर मांडोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।पारितोषिक के भामाशाह मनोज कुमार भट्ट थे।इस दौरान जगत सिंह तिलोंडा,जयपाल सिंह,रतनलाल जोगसन,रणजीत भट्ट,सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह,वालाराम,राजेंद्र सिंह सियाना,कमलेश कुमार,हनुमानाराम,राजेंद्र सिंह मांडोली,कृष्णकुमार,भेरुनाथ गोस्वामी , विनोद आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

गजानन्द मिल्क व जय मां आशापुरी एजेंसी से 10 हजार 400 किलो घी व 15 हजार किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज

ddtnews

फर्जी शादी करवाकर 18 लाख रुपए व गहने हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

रसद विभाग के संयुक्त दल ने जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग, अवैध रिफलिंग व भण्डारण की रोकथाम के लिए 3 स्थानों पर दबिश देकर की कार्रवाई

ddtnews

विधायक जोगेश्वर गर्ग का साफा एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया, गर्ग ने भी जालोर का विकास करवाने का भरोसा दिलाया

ddtnews

प्रभारी सचिव ने सामान्य चिकित्सालय, पीएचईडी पंप हाउस व 132 जीएसएस का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

ddtnews

नारणावास पंचायत क्षेत्र में भू स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का किया ड्रोन से सर्वे

ddtnews

Leave a Comment