DDT News
खेलजालोरशिक्षा

बास्केटबॉल छात्र वर्ग 17 वर्ष में गांधी स्कूल शिवाजी नगर व 19 वर्ष में जसवंतपुरा ने पहला स्थान हासिल किया

जालोर. जिले के सियाणा के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय योगा , वुशू व बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुवार को दमखम दिखाया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का तालिया बजा कर मनोबल बढाया। प्रतियोगिता के संयोजक ओमप्रकाश सुखाड़िया व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान योगेश शर्मा ने बताया कि बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में महात्मा गांधी स्कूल शिवाजी नगर जालोर ने जिले में पहला , संस्कार जसवंतपुरा ने दूसरा व राउमावि जसवन्त पुरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में राउमावि गोलाणा ने पहला, महात्मा गांधी विद्यालय जसवंतपुरा ने दूसरा व अम्बेडकर आवासीय विद्यालय भैसवाड़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्र 19 वर्ष में राउमावि जसवंतपुरा ने पहला , राउमावि कलापुरा ने दूसरा व महात्मा गांधी शिवाजी नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि कलापुरा ने पहला, राउमावि जसवंतपुरा ने दूसरा व राउमावि मायलावास ने तीसरा स्थान हासिल किया।

निर्णायक मंडल में मेहबूब खान , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , दलपत सिंह , यूसुफ खान , सुमन बाजिया, रामेश्वरी , नीलम , कमलेन्द्र सिंह , कर्मवीर सिंह , ललित कुमार , नरेश मालवीय आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार , केशरबाई स्कूल के प्रधानाचार्य हीर सिंह चौहान ,दौला राम रांगी, जनक सिंह सियाणा ,पका राम घांची ,सुरेश कुमार भट्ट आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

कालजयी कविता में इतिहास की धारा बदलने की क्षमता – जगदीश मित्तल

ddtnews

रोटरी क्लब के करियर गाइडेंस सेमीनार में नर्सिंग क्षेत्र के अवसरों पर दी जानकारी

ddtnews

जालोर : भाजपा पोषाणा मंडल कार्यसमिति का हुआ आयोजन

ddtnews

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बोलेरो, एक की मौत, कई घायल

ddtnews

सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं सहिष्णुता हमारी संस्कृति -जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

जालोर मेडिकल कॉलेज के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी

ddtnews

Leave a Comment