DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

पीर शान्तिनाथ महाराज की जयकारों से गूंजा सिरे मंदिर, श्रद्धा से मनाई 12वीं पुण्यतिथि

  • हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
  • समाधि स्थल को पुष्प माला व दीपक लगाकर सजाया

जालोर. सिरे मंदिर व भैरुनाथ अखाड़े के ब्रह्मलीन महंत पीर शांतिनाथ महाराज की 12 वी पुण्यतिथि श्रद्धा से सिरे मंदिर पर मनाई गई। इस दौरान महंत गंगानाथ महाराज के आशीर्वाद से पीरजी की पुण्यतिथि पर बुधवार को अभिषेक और जागरण और गुरुवार को महाप्रसादी और संतों का स्वागत सत्कार कर भेंट पूजा दी गई।

रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। महाप्रसादी के लाभार्थी माली धर्मनारायण थानमल गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों को महंत गंगानाथ महाराज और अन्य महंतों ने आशीर्वाद दिया।

Advertisement

सिरे मंदिर पर संत रामेश्वरनाथ, ईश्वरनाथ, आनन्दनाथ और शेरनाथ महाराज के नेतृत्व में नाथ की फौज के युवा सदस्यों ने पीरजी की समाधी का श्रृंगार किया और दीप प्रज्वलित किए। इस दौरान पीरजी का पंडित प्यारेलाल शर्मा के आचार्यत्व में लाभार्थी माली धर्मनारायण के परिजनों ने अभिषेक किया। बाद में भव्य आरती का आयोजन किया गया। समधि स्थल पर संत महात्माओं द्वारा पूजा अर्चना व श्रृंगार कर वर्षी का आयोजन किया गया। इस दौरान सावनमास भक्तों द्वारा सुबह और शाम समाधि स्थल पर पुष्प मालाआ से श्रृंगार कर आरती का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर कई धार्मिक स्थलों से संत महात्माओं का सिरे मंदिर पर आगमन हुआ। साथ ही विभिन्न मठ मंदिरों से नाथजी के शिष्यों ने भी समाधि स्थल आकर गुरुदेव को आदेश प्रार्थना की। इस दौरान सिरे मंदिर महंत गंगानाथ महाराज, रामेश्वर नाथ महाराज, गोविन्दनाथ महाराज, योगी ईश्वरनाथ महाराज, आनंदनाथ महाराज, रेवतीनाथ महाराज, सांईनाथ महाराज, शेरनाथ महाराज, निरंजननाथ महाराज, महेशनाथ महाराज समेत कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। लाभार्थी परिवार धर्मनारायण पुत्र थानमल गहलोत द्वारा महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ।

Advertisement
पूरे देश से पधारे साधु संत

पीरजी शान्तिनाथ महाराज की 12वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश से महंत और मठाधीश समेत सैकड़ों की संख्या में रमता साधु पधारे। इस दौरान साधुओं का ढ़ोल नागाड़ों से स्वागत सत्कार किया गया। पूरे देश से पधारे महंतों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सिरे मंदिर के महंत गंगानाथ महाराज को प्रणाम कर सभी संतों ने एक दूसरे को आदेश आदेश कर प्रणाम किया। सिरे मंदिर धाम की तरफ से सभी साधुओं को भोजन प्रसादी के बाद भेंट पूजा प्रदान की।

सेवा में तल्लीन दिखी नाथ की फौज

पीरजी शान्तिनाथ महाराज की पुण्यतिथि पर सिरे मंदिर आने वाले युवाओं की नाथ जी फौज सेवा कार्य में तल्लीन दिखी। पीरजी की समाधि का श्रृंगार करना हो या साधु संतों की सेवा। हर कार्य में युवा दो दिन तक सेवा भाव से भरे हुए थे। सुबह और शाम की आरती से पहले नाथ जी की समाधि पर विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।

Advertisement

Related posts

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में मुख्य सचेतक गर्ग बोले- भामाशाह तो काम करते है, लेकिन अधिकारी रिश्वत मांगकर डिसपुट डाल देते हैं…

ddtnews

वीर शिरोमणि राव बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान ने भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों को चेक सौपा

ddtnews

सोच में बदलाव ला रहा पालनाघर, आठ बेटे-बेटियों की जान भी बची

ddtnews

बलात्कार केस को कमजोर करने की एवज में 4 लाख की रिश्वत के आरोप में मंडार थानाधिकारी को दो दलालों के साथ गिरफ्तार किया

ddtnews

खासरवी : ढब्बावाली माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, शोभायात्रा में उमड़े भक्त

ddtnews

Leave a Comment