DDT News
जालोर

जालोर में प्रधानमंत्री आवास योजना : आवासों के लाभार्थियों को प्रतीक रूप में प्रदान की गई चाबी तथा स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को जारी की गई प्रथम किश्त

जालोर . मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा-प्रधानमंत्री आवास योजना व विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास का वर्चुअल समारोह मंगलवार को जालोर क्लब में जिला प्रमुख राजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे की अध्यक्षता एवं उप जिला प्रमुख पेपी देवी व पंचायत समिति जालोर के प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित की विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत् शुभारंभ किया।

जिला स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत पूर्ण हुए आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को माला, श्रीफल, शॉल व प्रतीक रूप में चाबी देकर अभिनंदन किया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में आवास के लिए स्वीकृत पात्र लाभार्थियों का अभिनंदन कर प्रथम किश्त जारी की गई।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जिले में वन विभाग, शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा विभाग के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र व किट प्रदान किया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअल रूप से जुड़कर लाभार्थियों से संवाद किया वही स्वच्छता ही सेवा के परकल्प को लेकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुन्झुनं से जुड़कर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर प्रदेश भर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024‘‘ का शुभारंभ करते हुए वर्चुअल संबोधित किया। जिला स्तरीय समारोह का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी व निशा कुट्टी ने किया।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय उत्सव में इन्हें दिए नियुक्ति पत्र एवं किट

समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा वन विभाग के वन रक्षक हरीकिशन, महेश कुमार, प्रकाश कुमार, मंजु, कुमारी वाधू, अचलसिंह एवं भंवरलाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सुखदेव व डिम्पलराज सिंह तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम पालू बाई, सुशीला, संगीता, सुधा दहिया, रविना बनो व शिक्षक घेवाराम को प्रतीक रूप में नियुक्ति पत्र एवं किट प्रदान किए गए।

Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास की चाबी पाकर खिले चेहरे

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के तहत जालोर क्लब में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में अतिथियों द्वारा पूर्ण हुए आवासों की प्रतीक चाबी प्रदान करने पर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। समारोह के दौरान पूर्ण हुए आवास के लाभार्थी नाजू देवी, पारस कंवर, चटकी देवी, गीता देवी, अमिया देवी, भंवरलाल, रगू कंवर, कोकू देवी, कमला देवी, सती देवी, सफी देवी, हुकी देवी, माफी देवी, ओटी देवी, पन्नाराम, नाथी देवी, मैथी देवी, लासू देवी, सुबटी देवी, गुलाबी देवी, जोईती देवी, सगरती देवी, शान्ति देवी, रूपी देवी, जमना देवी, तुलसी देवी, शमी देवी, उजी देवी, मंजु देवी व हुकी देवी को माला, श्रीफल, शॉल व चाबी के साथ पूर्णतया प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वही योजना के तहत वर्ष 2024-25 में आवास के लिए स्वीकृत पात्र लाभार्थी मदा देवी, दरिया देवी, पूनी देवी, हेमी देवी, कमला देवी, शोभा कुमारी, खरगी देवी, मोया देवी, फेन्सी देवी, गुड़िया देवी, कान्ता देवी, कंकर देवी, छगनी देवी, उषा देवी, लेरकी देवी, सोपु देवी, सोरम देवी, दिवा देवी, धानी देवी, शांति देवी, काला देवी, गीता देवी, कमला देवी, ढेली देवी, कमला देवी, बुदाराम, सुकी देवी, छगनी देवी, प्रवीण व केसी देवी का अभिनंदन कर प्रथम किश्त जारी की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, पार्षद दिनेश महावर, दिनेश बारोट, सांवलाराम माली, डिंपल सिंह, भूरसिंह देवकी, भारताराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ. भजनलाल विश्नोई, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़ व अशोक शर्मा एवं जनप्रतिनिधि-अधिकारी सहित नवचयनित अभ्यर्थी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

कॉमरेड से कांग्रेसी बने सुखराम विश्नोई सांचौर से लगातार चौथी बार प्रत्याशी, मोदी लहर में बने थे पहली बार विधायक

ddtnews

सरकार के चार साल का बखान करने आए प्रभारी मंत्री पत्रकारों से झूठ बोलकर चले गए, बोले- कोई बाकी नहीं है कृषि कनेक्शन

ddtnews

मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मिलेगा

ddtnews

कॉस्टेबल भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 व 29 अक्टूबर को जोधपुर में

ddtnews

डीडीटी पड़ताल ⏩ सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल : शराब की दुकान में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट करने व उच्चाधिकारियों को गुमराह करने वाले हेड कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित

ddtnews

भाद्राजून में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की तथ्यात्मक जाँच के लिए टीम गठित

ddtnews

Leave a Comment