- साथु स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में आयोजित हुआ मेला
जालोर. निकटवर्ती सांथू गांव स्थित गायत्री आश्रम में बाबा रामदेव मंदिर में तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने आश्रम स्थित बाबा रामदेव मंदिर में धोक लगाकर प्रसाद चढ़ाई व खुशहली की कामना की। शंकर स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के आशीर्वाद से उनके शिष्य विष्णु स्वरूप के सानिध्य में तीन दिवसीय मेला आयोजित हुआ। तीन दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हुए।
मेले में विभिन्न प्रकार के खरीदारी के स्टाल लगाए गए हैं जहाँ बच्चे व महिलाओ ने खरीदारी की। कार्यक्रम का आगाज पहले दिन ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस दौरान विष्णु स्वरूप महाराज, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, , गायत्री आश्रम, हेमजी पुरोहित, पूर्व सरपंच मालमसिंह दहिया, उप सरपंच डूंगरसिंह, करना राम देवासी, ओका राम माली, कुयाराम घांची, करनाजी पुरोहित,देवजी पुरोहित, जबरसिंह दहिया समेत कई जने उपस्थित रहे।