देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भेटाला के प्रांगण में चल रही ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता में नन्हे खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रधानाध्यापक माधु सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को हुए खड़े मुकाबलों में बागरा क्लस्टर की टीम ने खो-खो दोनों वर्गों में पहला व आकोली क्लस्टर की टीम ने भी दोनों वर्गों में दूसरा स्थान पाया। कब्बडी में आकोली क्लस्टर की टीम ने दोनों वर्गों में पहला व बागरा क्लस्टर ने स्थान दूसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में रूप सिंह राठौड़ नारणावास, दौला राम भाटी, मदन लाल जोगसन, रणजीत भट्ट, सुकाराम, सुनीता बुरडक, रमेश कुमार, चंद्रेश धनकर, जयपाल सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भट्ट, हरीश कुमार, ठाकराराम देवासी आदि मौजूद थे।
रविवार को होगा प्रतियोगिता का समापन : रविवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।