जालोर. आहोर पुलिस थाना क्षेत्र के उम्मेदपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत बेदाना कलां के एक कृषि कुएं के रहवासी मकान पर चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े सुबह घर के अन्दर घुसकर लाखों के आभूषण चुरा लिए।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुखराज पुत्र पीराराम माली अपने दूसरे खेत में पूरे परिवार के साथ मूंग की फसल पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गए थे। उसके पास में रहने वाली पोती ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं तो वे वापस घर आ गए। घर आकर देखा तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों के अन्दर पड़ी आलमारी,मजु के ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ पड़ा था। मकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस थाना आहोर को दी, जिस पर आहोर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर चोरी घटना का मौका मुआयना किया। मकान मालिक ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी पत्नी व पुत्रवधू के 10 तोला सोना के कंठी, झूमका, चेन ,हार,अंगूठी,व 2 किलो चांदी के कडले, कन्दोरा, पायल,तथा अन्य चांदी के आभूषण चूरा ले गये।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।