DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

जालोर में तेजा दशमी पर जाट प्रतिभाओं का किया सम्मान, सम्मेलन में समाज विकास पर हुई चर्चा

जालोर. तेजा दशमी पर जालोर में जाट समाज की ओर से शुक्रवार को धवला रोड स्थित जाट हॉस्टल में जाट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ। साथ ही सम्मेलन में समाजबंधुओं ने समाज विकास पर चर्चा की।

दशमी के अवसर पर सुबह वीर तेजाजी की महाआरती हुई। जिसमें तेजाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। उसके बाद हॉस्टल परिसर में शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच का आयोजन किया गया।

Advertisement

जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उसके बाद कार्यक्रम के तहत महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने गीतों पर प्रस्तुतियां दी। तेजा गायन पर मनमोहक नृत्य किया। इससे पहले तेजा दशमी महोत्सव के तहत गुरुवार शाम को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

साफा और धोती-कुर्ता पहन जाट समाजबंधु शोभायात्रा में तेजा गायन पर झूमते हुए पैदल चले। साथ ही यात्रा में बड़ी संख्या में लग्जरी वाहन व ट्रैक्टर शामिल कर किसान एकता का संदेश दिया।

Advertisement
प्रतिभाओं का किया सम्मान

शुक्रवार को सम्मेलन के दौरान जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें स्कूली, कॉलेज समेत शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी शिरकत की।

पूर्व मंत्री चौधरी ने सम्मानित प्रतिभाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को मजबूती प्रदान करती है। हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखना चाहिए। संस्था अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने संस्था की ओर से किये गए कार्यो से अवगत कराया। इस दौरान राजू चौधरी, सुरेश चौधरी, मोहनलाल गिठाला, रामनिवास जाट, डॉ कमलेश चौधरी समेत बड़ी संख्या में जाट समाजबंधु कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement

Related posts

विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस (24 मार्च) पर विशेष : उपचार और जागरूकता के बावजूद टीबी मरीजों के बढ़ते आंकड़े

ddtnews

ब्राइड ट्रैफिकिंग : पांच हजार से लेकर बीस हजार में ये लड़कियों बिक जाती हैं

ddtnews

रावणा राजपूत वुमन एसोसिएशन का खम्मा घणी कार्यक्रम 15 को, मातृशक्ति थीम पर होंगे पारंपरिक सांस्कृतिक आयोजन

ddtnews

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊण में कल्याणकारी योजनाओं के बारे आमजन को कराया अवगत

ddtnews

भीनमाल में गुजराती कलाकार विनय नायक ने जमाया रंग

ddtnews

Leave a Comment