DDT News
अपराधजालोर

सांफाड़ा व उम्मेदाबाद में ज्वैलर की दुकान से चोरी करने की घटना का पर्दाफाश, खरीदार सुनार व तीन चोर गिरफ्तार

  • घटना में प्रयुक्त लिए गये वाहन आल्टो व बोलेरो बरामद
  • घटना में प्रयुक्त चोरी का वाहन बोलेरो बरामद
  • अनट्रेस प्रकरण में सफलता हासिल कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • एक विधि से संघर्षरत किशोर को किया निरुद्ध

जालोर. जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साफाड़ा व उम्मेदाबाद में ज्वेलर की दुकान से हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। इस मामले में खरीददार सुनार व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक विधि विरुद्ध संघर्षरत को निरुद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जिले में चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदाते पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एएसपी रामेश्वरलाल व वृत्ताधिकारी गौतम जैन के सुपरविजन में बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल मय पुलिस टीम द्वारा थाना विशनगढ़ क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र में रात्रि के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा घरों व दुकानो में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर कर ले जाना व चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषणों को सस्ते भाव में बेचना तथा चोरी में प्रयुक्त का वाहन बोलेरो व आल्टो वगैरा वारदातो का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ज्वेलरी दुकान के ताले तोड़कर की थी चोरी

रमेश कुमार पुत्र वगताराम सोनी निवासी सांफाडा पुलिस थाना बिशनगढ़ जिला जालोर ने रिपोर्ट पेश की कि 04 सितंबर 2024 की रात में उसकी ज्वैलरी दुकान के ताले तोडकर दुकान में से सोने चांदी के जेवरात व नकदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। इसी प्रकार मुकेशकुमार पुत्र गणेशमल सोनी निवासी आलासन ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी सोने चांदी की दुकान उम्मेदाबाद में आई हुई हैं, अज्ञात द्वारा रात्री में ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकार गांव ओटवाला से एक बोलेरो भी चोरी हुई थी, जो इन चोरियों के काम मे ली गई। उसे भी बरामद किया गया है।

Advertisement
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में प्रवीणकुमार पुत्र जयन्तिलाल वाल्मीकी निवासी भैसवाडा पुलिस थाना आहोर हाल धवला रोड कस्बा जालोर जोगियों का वास, सजनकुमार पुत्र भभुताराम वाल्मीकी निवासी भैसवाडा पुलिस थाना आहोर हाल टीवीएस शीरूम के पास भील कॉलोनी ताशखाना बावडी जालोर, धन्नाराम उर्फ पिया पुत्र चैनाराम भील को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी के माल खरीददार मोहनलाल पुत्र मगाराम सोनी निवासी कांकरियावास जालोर को गिरफ्तार किया।

ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

आरोपियों द्वारा शाम के समय अपनी-अपनी मोटरसाइकिल लेकर एक जगह पर एकत्रित होकर चोरी की वारदातो को अंजाम देने के लिए पहले प्लान बनाकर सूने बाहरी व दुकानों की दिन व शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेकी करते थे, फिर रात के समय गांवों में चोरी के वाहनों को उपयोग में लेकर चोरी करना व चोरी का माल चोरी के वाहन में डालकर जालोर जाते फिर वहां के सुनार को बैचकर रुपये प्राप्त करके अपनी शौक मौजा व शराब पार्टी में खर्च करते थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर व आसूचना तंत्र को मजबूत कर आसूचना संकलन कर सोशल मिडिया पर भी नजर रखते हुये सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर व पूर्व में हुई वारदातों में चालान सुदा मुलजिमानों पर पैनी नजर रखते हुए एक टीम द्वारा जालोर से आरोपियों को दस्तयाब किया गया।

Advertisement

कार्रवाई में आरोपियों को ट्रेस आउट व दस्तयाबी में कॉन्स्टेबल त्रिलोकसिंह डी.सी.आर.बी जालोर (तकनीकी सहायक), नैनाराम व वीरमाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related posts

सेंधाराम मृत्यु प्रकरण : समाजबंधुओं ने 26 जून तक का दिया अल्टीमेटम

ddtnews

बागरा में राजपूत समाज का स्नेहमिलन समारोह आयोजित, दिखाई एकजुटता

ddtnews

गैस सिलेंडर के दो सौ रुपए कम करना केंद्र सरकार का केवल चुनावी स्टंट – मेघवाल

ddtnews

डिस्कॉम द्वारा बकाया राशि की वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान

ddtnews

शीतला माता को लगाया बासोड़ा का भोग, मेले में उमड़े हजारों की संख्या लोग

ddtnews

रोडला में रहवासी मकान की छत गिरने से तीन घायल

ddtnews

Leave a Comment