DDT News
अपराधजालोरसामाजिक गतिविधि

गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बाजार रहे बन्द

जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के माँडोली में एक किराणा व्यापारी की हत्या हुए दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं होने से मंगलवार को सर्व समाज जालोर सिरोही द्वारा पुलिस थाना रामसीन के सामने व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने के कारण पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की ।गौरतलब है कि जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में घटित गणपत सिंह पुत्र रणसिंह की हत्या के मामले को अब लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं, परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पीड़ित परिवार और क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष और भय व्याप्त है।

Advertisement

समस्त सर्व समाज जालोर एवं सिरोही, ने इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जाँच करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने जाँच में उच्च तकनीकी उपकरणों एवं फोरेंसिक विशेषज्ञता का उपयोग लेने साथ ही इसके लिए मुख्यालय से विशेष टीम भेजी जाकर जांच करवाने के साथ ही इस मामले में रेंज स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की मांग की ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।

इस दौरान चन्द्रवीर, बाघ सिंह सिंह, हितेन्द्रसिंह, सुरेंद्र सिंह, शेरसिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामजी मोदी, दिलीप सिंह माडानी,सिरोही करनी सेना अध्यक्ष नारायण सिंह बाघसीन,किसान नेता सुजान सिंह वडवज, ग़ुमानसिंह देवड़ा, गोविंदपाल सिंह, ओब सिंह देवल पहाड़पुरा, विक्रम सिंह देवल, ईश्वरसिंह बासडा धनजी, ईश्वरसिंह चाँदना, मांगीलाल सुथार, नारायणलाल प्रजापत, भबूताजी भील, गोपाराम हिरागर, नारायण गोस्वामी, डायालाल लोहार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

हिंदी के स, श व च के उच्चारण को सुधारने के लिए जालोर पीजी कॉलेज में लगेगी कक्षा, कोई भी ले सकेगा भाग

ddtnews

पूर्व केंद्रीय मंत्री पायलट की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई

ddtnews

कुरीतियां मिटाने और सामाजिक एकता बनाने पर दिया जोर

ddtnews

जिला कलक्टर ने भरूडी में आयोजित फॉलोअप कैंप का औचक निरीक्षण किया

ddtnews

UpscResult2023 : चौथे प्रयास में जालोर की बेटी डिंपल चौहान का यूपीएससी में 878 रैंक पर चयन

ddtnews

सहायक न्यायिक कर्मचारी की मौत के मामले में जालोर में दूसरे दिन भी कर्मचारी रहे सामूहिक अवकाश पर

ddtnews

Leave a Comment