जालोर. रामसीन थाना क्षेत्र के माँडोली में एक किराणा व्यापारी की हत्या हुए दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं होने से मंगलवार को सर्व समाज जालोर सिरोही द्वारा पुलिस थाना रामसीन के सामने व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने के कारण पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की ।गौरतलब है कि जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में घटित गणपत सिंह पुत्र रणसिंह की हत्या के मामले को अब लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं, परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पीड़ित परिवार और क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष और भय व्याप्त है।
समस्त सर्व समाज जालोर एवं सिरोही, ने इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जाँच करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने जाँच में उच्च तकनीकी उपकरणों एवं फोरेंसिक विशेषज्ञता का उपयोग लेने साथ ही इसके लिए मुख्यालय से विशेष टीम भेजी जाकर जांच करवाने के साथ ही इस मामले में रेंज स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की मांग की ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।
इस दौरान चन्द्रवीर, बाघ सिंह सिंह, हितेन्द्रसिंह, सुरेंद्र सिंह, शेरसिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामजी मोदी, दिलीप सिंह माडानी,सिरोही करनी सेना अध्यक्ष नारायण सिंह बाघसीन,किसान नेता सुजान सिंह वडवज, ग़ुमानसिंह देवड़ा, गोविंदपाल सिंह, ओब सिंह देवल पहाड़पुरा, विक्रम सिंह देवल, ईश्वरसिंह बासडा धनजी, ईश्वरसिंह चाँदना, मांगीलाल सुथार, नारायणलाल प्रजापत, भबूताजी भील, गोपाराम हिरागर, नारायण गोस्वामी, डायालाल लोहार आदि उपस्थित थे।