DDT News
जालोरशिक्षा

सुंधापर्वत की पहाड़ियों में कब-स्काउट्स के प्रशिक्षण में जनसेवा पर हुई चर्चा

जालोर. कब – स्काउट मास्टर यूनिट लीडर बेसिक कोर्स शिविर सुंधा माता में चौथे दिन हरीश चौधरी निदेशक डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल व बीरबल विश्नोई निदेशक विवेक विद्या मंदिर द्वारा विजिट किया गया। चौधरी ने बताया कि स्काउट- गाइड हमेशा सेवा के लिए तैयार रहता है। बीरबल विश्नोई ने बताया कि स्काउट गाइड सदा ईमान हो सेवा व सेवक चर बना देना की तर्ज़ पर मानव सेवा में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। हम सबको मिलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र हित में सेवा कार्य करना चाहिए। शिविर संचालक अनिल कुमार शर्मा लीडर ट्रेनर (स्काउट)ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे 42 स्काउटर एवं 11 कब मास्टर को दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की ।

जिसमें जागरण , प्रभात फेरी, बी पी सिक्स, शिविर जीवन, पॉयनिरिंग , प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान, कंपास, फ्लेग सेरेमनी और हाइक , शिविर ज्वाल, रात्रि पहरा आदि पर प्रकाश डाला। साथ ही कब यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का संचालन करमा राम सहायक लीडर ट्रेनर कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने अपने विद्यालयों में अपने बालचरों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित करेंगे।उन्होंने बताया कि हमें प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड, कब बुलबुल गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करना अपेक्षित है । शिविर में सांचौर -जालौर जिले के विभिन्न विद्यालयों से स्काउट मास्टर , कब मास्टर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। स्काउट शिविर संचालक अनिल कुमार शर्मा , कब शिविर संचालक करमाराम के नेतृत्व में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Advertisement

प्रातःकालीन बीपी सिक्स, योगाभ्यास , प्रातः ध्वजारोहण किया गया। स्काउट इतिहास, टोली विधि, ड्यूटी चेंज सहित विभिन्न पाठ्यक्रम के अनुसार सिखाया गया। शिविर संचालक शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया एवं सभी अतिथियों को स्काउट क्लेप्स के द्वारा एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। सात दिवसीय शिविर 13 सितंबर 2024 तक चलेगा।

इस अवसर पर स्काउट के दक्ष प्रशिक्षक लादूराम भादू, दलपत सिंह जोधा , महेंद्र कुमार भाटी, मंजीराम राणा, चोथाराम , सहित बड़ी संख्या में स्काउट मास्टर मोहनलाल मांजू, हनुमाना राम, मनोहर लाल , घनश्याम सिंह राजपुरोहित, श्रवण सिंह, सामल सिंह, भंवरलाल, रायमल सुथार कब मास्टर मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

वैभव के मैदान में उतरने से पहले ही अविनाश बने बेरिकेड्स, मंत्री गहलोत ने पांच साल के लिए माली समाज के सम्मान व स्वाभिमान की ली गारंटी

ddtnews

देबावास के गरीब पशुपालक का मददगार बने शिवसेना जिला प्रमुख, भेड़ों की मौत पर सौंपा 25 हजार का चेक

ddtnews

मुख्यमंत्री गहलोत बोले – भीनमाल से वनवास खत्म कर दो, मेरी सरकार बन जाएगी

ddtnews

आहोर ब्लॉक काँग्रेस की बैठक में मिशन 2023 सफल बनाने का किया आव्हान

ddtnews

राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाश रहे गौरव वल्लभ बोले- गहलोत की योजनाएं बेहतर, मोदी और शाह को राजस्थान सरकार से ट्यूशन लेने की जरूरत

ddtnews

जालोर नागरिक सहकारी बैंक को उत्कृष्ट बैंक के रूप में बेस्ट टर्नअराउण्ड का पुरस्कार

ddtnews

Leave a Comment