- मध्यप्रदेश से आये युवक ने कई जगह की घटना
- 9 सितंबर को घटना करते लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया था
- पुलिस थाना भीनमाल की बडी कार्यवाही, अंतर राज्य चोर गिरफ्तार
- मध्यप्रदेश व राजस्थान में एक दर्जन चोरी करना किया स्वीकार-
जालोर. भीनमाल में चोरी की वारदात करते पकड़े गए युवक से अन्य चोरियों की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि थाना भीनमाल पर 09 सितंबर 2024 को कस्बा भीनमाल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल की डिग्गी में से कुल 1 लाख 69 हजार 500 रूपये से भरी थैली को चोरी कर भाग जाने के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 366/2024 धारा 303(1) बीएनएस में त्वरित सुचना मिलने पर कस्बा भीनमाल में पहुंचे तो दुकानदारों ने उक्त रूपये से भरा थैली मय आरोपी को पकड़ लिया था। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा रूपये से भरी थैली के साथ आरोपी ऋषि को दस्तयाब कर पुलिस टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा कस्बा भीनमाल से मोटरसाईकिल की डिग्गी में से रूपये से भरी थैली चोरी कर ले जाना कबुल करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त ऋषि पुत्र सुनिल सिसोदिया निवासी गुलखेडी पोस्ट पीपल्या रासौडा तहसील पंचौर पुलिस थाना बौडा जिला राजगढ राज्य मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त द्वारा पूर्व में की गई चोरी की वारदाते
1. चोर ने बैंक में 09 हजार चुराए
2. सांलगपुर में स्टेट बैंक से रूपये निकालकर आ रहे व्यक्ति का पीछा कर बैग में रखे 70 हजार रूपये चोरी की
3. सुजानपुर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर 30 हजार रूपये चोरी की
4. सहाजापुर में 50 हजार रूपये मोटरसाईकिल की डिक्की में से चुराए
5. नरसिंगडा में चलते व्यक्ति के भीड़ में 03 हजार रूपये जेब में से चोरी करना,
6. ब्यावरा में मोटरसाईकिल के हैण्डल में लटक रहे बैग में से 15 हजार रूपये चुराना,
7. तलेन में 02 हजार रूपये पॉकेट में से निकालना
8. राजस्थान में कोटा शहर में भीड़भाड़ ईलाके में व्यक्ति के हाथ में से एक बैग चोरी किया जिसमें 40 हजार रूपये चोरी किये थे
9. झालावाड में बडोदा बैंक झालावाड में से 20 हजार रूपये चोरी करना
10. दिनांक 07.09.2024 को रानीवाडा शहर में बाईक के सिट के पिछे हैण्डल में लटकाये गये झोला चोरी कर उसमें 20 हजार रूपये निकाल लिए
इस घटना में आरोपी को पकड़ने में कॉन्स्टेबल रामलाल आसुचना अधिकारी व देवाराम विश्नोई हाल दुकानदार कृष्णा स्वीट होम भीनमाल का विशेष योगदान रहा।