DDT News
जालोरराजनीतिसम्मान

साँचोर जिले के साथ छेड़खानी की तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के बयान से साँचोर में गरमाई राजनीति

जालोर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के जिलों को लेकर दिए गए बयान को लेकर साँचोर में राजनीति गरमा गई है और इसको लेकर पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि साँचोर जिला समाप्त किया तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए अंतिम समय तक लड़ेंगे। आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि कई जिले जो मापदंड के तहत नहीं थे वो भी जिले बना दिए गए उन्हें समाप्त किया जाएगा, जिसमे उन्होंने साँचोर और केकड़ी व दूदू का नाम भी लिया है, इसके बाद साँचोर के पूर्व विधायक सुखराम विश्नोई ने आपत्ति जताई और वीडियो जारी कर कहा कि तमाम मापदंड के तहत कमेटी की राय व जनसुनवाई के बाद साँचोर को जिला बनाया, लेकिन भाजपा सरकार की नीयत में खोट है जबकि सभी नए बने जिलों में साँचोर जालोर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। वहीं साँचोर के कई गांव दो सौ किलोमीटर तक दूरी पर है। उन्होंने मदन राठौड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कमेटी की रिपोर्ट आई नहीं और मदन राठौड़ कैसे कह सकते हैं कि कौनसे जिले रहेंगे या नहीं। पूर्व मंत्री विश्नोई ने कहा कि हम राठौड़ के बयान की निंदा करते है और अंतिम दम तक संघर्ष कर जिला यथावत रखेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने यह कहा था

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने बयान में कहा था कि तुष्टिकरण करने व कइयों को खुश करने के लिए गलत जिले बना दिए गए थे कई जिले ऐसे बने जो एक विधानसभा मात्र के है जिसमे उन्होंने केकड़ी, साँचोर और दूदू का नाम लिया। राठौड़ ने कहा कि ऐसे जिले हटाए जाएंगे वही कई जिले जिनकी वाजिब मांग थी उन्हें यथावत रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है इसका अध्ययन करने के लिए।

Advertisement
साँचोर में बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बार एसोसिएशन साँचोर ने अपर जिला एवं सेशन जज को ज्ञापन सौपकर कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान के विरोध में साँचोर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर स्वेश्चिक व्यक्तिश वर्चुअल उपस्थित नहीं रहकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

अशोक गहलोत सरकार ने बनाए थे जिले

आपको बता दें कि पिछली गहलोत सरकार के अंतिम बजट में राजस्थान में 17 नए जिले बनाने की घोषणा की थी और नोटिफिकेशन निकाल जिलों को सुचारू रूप दे दिया था। जिसके बाद कई जिलों में विरोध शुरू हुआ खासकर जालोर से अलग हुए साँचोर जिले में जुड़े जालोर जिले के रानीवाड़ा व बागोड़ा के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर जालोर जिले में ही रखने के लिए कई ज्ञापन दिए थे। इधर भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जिलों की सीमा और कई छोटे जिलों पर पुनः विचार करने की बात कही थी जिसके बाद सरकार बनने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है इससे पूर्व ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर बवाल शुरू हो गया है।।

Advertisement
पूर्व सांसद ने भी भेजा पत्र

इधर, पूर्व सांसद देवजी पटेल ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग की है। वहीं सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि हमारी ओर से सरकार को जो कहना था वो कह दिया था, हमने सरकार को दो महीने पहले सुझाव दिया था, हम चाहते हैं साँचोर जिला रहे। हां, पहले केवल साँचोर की फिजिबिलिटी सही नहीं थी, लेकिन रानीवाड़ा, बागोड़ा, चितलवाना, साँचोर में चौहटन की पंचायत मिला दी जाए तो फिजिबिलिटी हो जाएगी।

Advertisement

Related posts

विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस (24 मार्च) पर विशेष : उपचार और जागरूकता के बावजूद टीबी मरीजों के बढ़ते आंकड़े

ddtnews

भीनमाल के पूर्व विधायक ने गहलोत को पत्र भेजकर की बड़ी शिकायत

ddtnews

आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के दो आरोपियों को भाद्राजून पुलिस ने गिरफ्तार किया

ddtnews

सियाणा में तालाब व मंदिर जमीन पर हुए अतिक्रमण को करेंगे ध्वस्त

ddtnews

तीन दिवसीय मेघवाल समाज 13 गांव परगना क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब साफाड़ा टीम जीती

ddtnews

Leave a Comment