जालोर. निकटवर्ती ग्राम मांडोली में गणपतसिंह मृत्यु प्रकरण को लेकर सोमवार को गांव मांडोली के सर्वसमाज की बैठक रखी गई। जिसमें गाँव के प्रत्येक घर से ग्रामीण उपस्थित हुए और एक स्वर में माँग की कि गणपतसिंह मृत्यु प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए। नहीं तो पूरा गाँव व्यापक स्तर पर अनिश्चितक़ालीन धरना प्रदर्शन तहसील से लेकर ज़िला मुख्यालय तक करेगा। साथ ही पुलिस जाँच की धीमी प्रक्रिया पर भी सवाल उठाये। ग्रामीणो का कहना है कि हत्याकांड को लेकर दो सप्ताह बीत चुके है परंतु पुलिस जाँच में अब तक कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है।जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और क्षेत्र में में भय का माहौल भी बना हुआ है। गाँव के लोग इस बात से चिंतित है कि अपराधियों का अभी तक पकड़ा नहीं जाना गाँव की सुरक्षा के लिए भी ख़तरा बन सकता है। मृतक गणपत सिंह के शव के पास पैरों के निशान व अन्य सुराग मौके पर मिले है परंतु रामसीन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है। अतः जाँच में तेज़ी लाने के लिए मंगलवार को रामसीन में गणपत सिंह हत्याकांड को लेकर सर्वसमाज जालोर सिरोही के ज्ञापन व धरना प्रदर्शन में गाँव से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। ताकि इस प्रकरण का पर्दाफाश हो सके।
गणपतसिंह मृत्यु प्रकरण को लेकर पूरा गांव हुआ एकजुट, जल्द खुलासे की मांग की
Advertisement