DDT News
जालोरहेल्थ

पीएचसी पादरली को बेहतर सुविधाओं के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत मिला राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट

जालोर. नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पादरली राष्ट्रीय स्तर से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। एनक्युएएस के सभी मापदंड को पूर्ण करते हुए पीएचसी पादरली जिले में बेहतर सुविधा जनित पीएचसी के रूप में प्रमाणित हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरणसिंह के नेतृत्व में जिला क्वालिटी टीम द्वारा पादरली पीएचसी के प्रत्येक मापदंड को पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयास कर व्यापक तैयारियां की गई थी। जिसके फलस्वरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पादरली प्रत्येक मापदंड को पूर्ण करते हुए 87.16 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत जिले की बेहतर सुविधाजनित पीएचसी के रूप में प्रमाणित हुई है।

Advertisement

जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने बताया कि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी आहोर डॉ. पूरणमल मुनोत एवं जिला क्वालिटी टीम में नर्सिंग ऑफिसर शिवकुमार तथा मादाराम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पादरली के प्रमाणिकरण के सबंध में ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर नियमित समन्वय स्थापित कर पीएचसी में जो कमियां थी उनको पूर्ण किया। जिसमें पादरली चिकित्साधिकारी एवं समस्त स्टाफ का काफी सहयोग रहा है।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर दल द्वारा 25 व 26 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का असेसमेंट किया गया था। अससेमेंट के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के 6 मापदंड का निरीक्षण किया गया था जिसमें ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासनिक कार्यो का निरीक्षण कर स्कोरिंग की गई थी। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पादरली ने 87.16 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त कर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का सर्टिफिकेशन हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग में उत्साह है साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को क्वालिटी एश्योरेंस में सर्टिफाईड करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

जालोर कलेक्टर निशान्त जैन को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, डीयू से हिंदी में की पीएचडी

ddtnews

राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए संवेदनशील- डॉ. शंकर यादव

ddtnews

सांचौर में भाजपा के टिकट विवाद को कंट्रोल करने में चाणक्य बनेंगे कैलाश चौधरी…जानिए, पार्टी ने देवजी पटेल को क्यों दी टिकट

ddtnews

शिक्षा के साथ संस्कार की भावना को जाग्रत करते हैं आदर्श विद्या मंदिर : योगी बालकनाथ

ddtnews

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का हुआ निस्तारण

ddtnews

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये अधिकारी-कार्मिकों को जारी किए नोटिस

ddtnews

Leave a Comment