DDT News
खेलजालोरशिक्षा

हमें खेलों से ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना हैं – प्रो. शकील परवेज

जालोर. जालोर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय यूथ बास्केटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता का रविवार को स्टेडियम के बास्केटबॉल कोर्ट पर समापन समारोह आयोजित किया गया।

जालोर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी मूनसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लालसिंह सांखला सेक्रेटरी जनरल जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के सानिध्य में यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सी ई ओ प्रो शकील परवेज ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी कभी नहीं हारता है, वह या तो जीतता है या फिर सीखता हैं। हमें दूसरों को हराना नहीं हैं, बल्कि स्वयं को जीतना हैं, खेलों से ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता हैं हम सबको मिलकर खेलों के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है। हम स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी तो प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में मानव जीवन तनाव और समस्याओं से भरा पड़ा हैं साथ ही उनके जीवन से जुड़ी कई तरह की चिंताए हैं खेल एक ऐसा शारिरिक मानसिक अभ्यास हैं, जो हमें इन परेशानियों चिंताओं और तनावों से मुक्त रखती हैं। खेलों और खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे बालकों के वर्ग में खेलो इण्डिया जालोर ने 40 स्कोर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम के हरिकृष्णा ने 17, ऋतिक ने 9, मोहम्मद याहया ने 7, सुमित ने 5 स्कोर तथा राज क्लब जालोर ने 36 स्कोर कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम के पीयूष सैन ने 18 राजवीर ने 8 सुरेंद्र ने 6 स्कोर का अपनी टीमों को योगदान दिया। बालिका वर्ग में खेलो इण्डिया ने जे डी सी जालोर को हराकर मैच जीता . निर्णायक की भूमिका बास्केटबॉल के कोच नरेंद्र मालवीय, मुकेश कुमार, सज्जन कुमार, हेमंत सांखला, शिवदयाल मीणा, महिपाल आंजना, दिग्विजय सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर रूप सिंह सिसोदिया, पूनमाराम सांखला, मधूरश्याम गुप्ता एवं खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहे बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा

ddtnews

जिले बनाने में गत सरकार ने खामी रखी है, उसकी समीक्षा कर रहे है- उपमुख्यमंत्री बैरवा

ddtnews

महंगाई व बेरोजगारी को भूल गए मोदी, अपने चहेतों को दिया लाभ, अब जनता देगी जवाब- प्रियंका गांधी

ddtnews

जालोर : मासूम बेटे के साथ मां का मिला शव, पति पर हत्या का शक

ddtnews

जिला स्तरीय समारोह को लेकर जिला कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

ddtnews

जिला कलक्टर ने आकोली व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध का किया अवलोकन

ddtnews

Leave a Comment