जालोर. जालोर के नवपदस्थापित जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गवांडे ने पदभार ग्रहण किया। आईएएस गवांडे जालोर के 55 वें कलेक्टर बने हैं।
नवपदस्थापित कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गवांडे उप निवेशन विभाग, बीकानेर के आयुक्त पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। गवांडे प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पैट्रोलियम उदयपुर, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.) राजस्थान जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू, अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन एवं निदेशक (आई.ई.सी.) एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेंसी जयपुर, राजस्थान चिकित्सा सेवाएँ निगम लिमिटेड जयपुर के प्रबन्ध निदेशक, नगर निगम बीकानेर के आयुक्त सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कलक्टर प्रदीप. के. गवांडे ने कहा कि जालोर जिला सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से वैभवशाली रहा है। जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली एवं सड़क सहित मूलभूत आवश्यकता से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रेनाइट सिटी के नाम से मशहूर जालोर जिले में पर्यटन एवं उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही जवाबदेहिता एवं पारदर्शिता के साथ जिले को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।