DDT News
जालोर

गहलोत सरकार में केवल 6 महीने चुरू के कलेक्टर रहे डॉ प्रदीप के गवांडे को अब जालोर की जिम्मेदारी

  • जालोर से पूजा पार्थ का जयपुर तबादला

दिलीप डूडी, जालोर.

राजस्थान सरकार ने देर रात को आईएएस अधिकारियों के तबादले की बड़ी सूची जारी की है। इसमें जालोर की जिला कलेक्टर पूजा पार्थ का तबादला जयपुर गृह विभाग में कर दिया है। जबकि, जालोर के नए जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी डॉ प्रदीप के. गवांडे को दी गई है। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप को दूसरी बार कलेक्ट्री संभालने का मौका मिला है। इससे पहले वे कांग्रेस की गहलोत सरकार में छह महीने 4 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 तक चुरू जिला कलेक्टर का दायित्व निभा चुके है। उसके बाद अब फिर से जालोर कलक्ट्री संभालने का मौका मिला है। मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप के गवांडे ने एमबीबीएस किया था, उसके बाद करीब 33 वर्ष की उम्र में आईएएस बने थे। जालोर ट्रांसफर से पहले बीकानेर उपनिवेशन विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।

Advertisement
डाबी से शादी करके आए थे सुर्खियों में

आईएएस डॉ प्रदीप के. गवांडे आईएएस में टॉपर रही टीना डाबी से वर्ष 2022 में शादी करने के बाद सुर्खियों में आए थे। राज्य सरकार ने तबादला सूची में टीना डाबी को भी पड़ोसी जिले बाड़मेर के जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। टीना इससे पहले जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं।

पूजा पार्थ को जयपुर भेजा

जालोर कलेक्टर रही पूजा पार्थ का तबादला सरकार ने जयपुर गृह विभाग में कर दिया है। पूजा भी करीब छह महीने नवगठित सांचौर जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालने के बाद जालोर कलेक्टर बनी थी।

Advertisement
ओडवाड़ा ओरण मामले को लेकर रहेगी चुनौती

जालोर कलेक्टर के सामने ओडवाड़ा ओरण प्रकरण को लेकर चुनौती रहेगी। दरअसल, मई 2024 में उच्च न्यायालय के आदेश पर ओडवाड़ा में ओरण भूमि पर बने मकानों को हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद हुआ था, मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। प्रशासन को तथ्यात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च न्यायलय में पेश करनी है। नए जिला कलेक्टर के सामने इस मसले को सुलझाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

Advertisement

Related posts

बजट घोषणा के तीसरे दिन ही प्रभारी सचिव ने कार्य स्थलों का किया निरीक्षण, भूमि आवंटन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

ddtnews

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: अवधि पार अमूल के खाद्य पदार्थ और कोल्डड्रिंक करवाया नष्ट, जांच के लिए 4 सैम्पल लिए

ddtnews

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने नवनिर्माणाधीन जालोर रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन

ddtnews

करड़ा में बीजेपी के कार्यालय में पुलिस ने ली डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत, थानाधिकारी व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

ddtnews

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक भाजपा ने पहुंचाया – लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

Leave a Comment