जालोर. स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर में सात सितम्बर को होने वाले शिक्षा सारथी स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव लेकर मंदिर परिसर में ट्रस्ट पदाधिकारियों व समाजबंधुओं की बैठक हुई। बैठक में दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज व दयानंद ब्रह्मचारी महाराज का सान्निध्य रहा। बैठक में जन्म शताब्दी महोत्सव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पांडाल व्यवस्था, मंच, भजन संध्या, महाप्रसादी के लिए बैठक व्यवस्था, सजावट, शहर में बैनर पोस्टर लगाने, रोशनी, पार्किंग और शोभायात्रा समेत अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय की गई। ट्रस्ट के महामंत्री नैनसिंह सांकरणा ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कार्यक्रम व हर व्यवस्था को लेकर बिन्दुवार समाज बंधुओं से चर्चा कर सुझाव लिए। जन्म शताब्दी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर शोभायात्रा, भजन संध्या समेत अन्य आयोजनों को अंतिम रूप दिया गया।
चौराहों पर सजावटस्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव को लेकर शहर में प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाने के साथ ही सभी प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग्स लगाए गए है। महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। ऊंट-घोड़े होंगे आकर्षण का केन्द्रस्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर जालोर में दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज व दयानंद ब्रह्मचारी महाराज के सान्निध्य में सात सितम्बर को दोपहर बाद तीन बजे गुरु मंदिर से दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज व दयानंद ब्रह्मचारी महाराज के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो गुरु मंदिर से रवाना होकर कॉलेज तिराहा, राजेन्द्र नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर राजपुरोहित छात्रावास से होते हुए अस्पताल चौराहा, हरीदेव जोशी सर्कल, वन वे रोड, कलक्ट्रेट रोड, आहोर चौराहा, स्टेडियम व कॉलेज तिराहे होते हुए पुन: गुरु मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां रात्रि में भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालीवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे।