DDT News
जालोर

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना : दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान पर मिलेंगे 10 हजार की सहायता राशि

जालोर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अभिनव पहल करते हुए परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये को 1 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने का सराहनीय कदम उठाया है। इस राशि को राज्य निधि से 100 प्रतिशत डीबीटी के माध्यम से दिए जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति ध्येय वाक्य को साकार करने के संकल्प के साथ उनके स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये को 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने का एतिहासिक फैसला लिया।

Advertisement

राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (पीएमएमवीवाई) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये को 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये करने का फैसला लिया है। बढ़ी हुई राशि 3500 रूपये तीन किश्तों में 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
प्रथम किश्त का भुगतान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण एवं कम से कम एक प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर पुर्व में 3000 रूपये दिये जाते थे। जिसे बढ़ाकर 4000 रूपये कर दिया गया है। बच्चे के जन्म पर पुर्व में मिलने वाले 1500 रूपये की द्वितीय किश्त को बढ़ाकर 3000 रूपये कर दिया गया है। बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं प्रथम चरण के सम्पूर्ण टीकाकरण पर चौदह सप्ताह की आयु तक के सभी टीके पुर्ण करवाने पर मिलने वाली तीसरी किश्त 2000 रूपये को बढ़ाकर 3000 रूपये कर दिया है।

उन्होने बताया कि उक्त बढ़ी हुई राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम के किया जायेगा। बढ़ी हुई राशि 3500 रूपये ऐसी महिलाएं जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से अक्षम है (दिव्यांग जन) का प्रमाण पत्र के आधार पर दी जाएगी। 01 सितंबर अथवा इसके बाद दिव्यांग गर्भवती महिला उपरोक्त जिस किश्त के लिए वह पात्र होगी, उसको बढ़ी हुई राशि का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। अतिरिक्त बढ़ी हुई राशि का भुगतान 100 प्रतिशत राज्य निधि से डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा।

Advertisement

Related posts

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक को बीस साल की सजा सुनाई

ddtnews

जिला कलक्टर ने सियाणा में रात्रि चौपाल परिवादों को सुनकर उनका मौके पर किया निस्तारण

ddtnews

जरूरतमंद विद्यार्थियों को रूमादेवी सुगणीदेवी अक्षरा छात्रवृति में मिलेंगे 20 लाख रुपए

ddtnews

धर्ममय हुई चितलवाना नगरी : मंदिरों में विराजे ठाकुरजी, रामदेवजी व भगवानदासजी महाराज

ddtnews

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने जालोर बाजार बंद रखकर निकाली आकोश रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर आकर कलेक्टर ने लिया ज्ञापन

ddtnews

जोयला डायवर्जन : आहोर विधायक ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से महापड़ाव में शामिल होने का किया आह्वान

ddtnews

Leave a Comment