DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

इंसान को इंसान से नफरत कराना सिखाता है वो धर्म नहीं धंधा है-राजकुमार रोत

  • सायला में आदिवासी समाज का कार्यक्रम आयोजित

जालोर. जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को आदिवासी समाज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रोत ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है मानव धर्म है और जो इंसान से इंसान को नफरत कराना सिखाता है वो धर्म नहीं धंधा है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म इंसान को इंसान से नफरत कराना नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा कि हम सब का एक ही उद्देश्य है कि संगठित होकर रहें, सही दिशा में चलें और आने वाली पीढ़ी के लिए काम करें। सांसद रोत ने कहा कि एससी समुदाय हो या भील समुदाय विभाजन तो आजादी से पहले भी हुआ और आदिवासी समुदाय की बात करें तो भील समूह सबसे बड़ा समूह है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने धर्म ग्रहण किया है, धर्म परिवर्तन नहीं किया। जब धर्मों का निर्माण नहीं हुआ उससे पहले आदिवासियों की अपनी व्यवस्था थी। नए नए धर्म आए आदिवासी या भील समुदाय के लोगों ने धर्म ग्रहण किए, किसी ने हिन्दू धर्म अपनाया, किसी ने ईसाई धर्म, किसी ने बौद्ध धर्म तो किसी ने मुस्लिम धर्म ग्रहण किया, लेकिन हमें इसमें नहीं पड़ना है। मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

विद्यालयों में खेल मैदान व छात्रावास इत्यादि के लिए निःशुल्क भूमि का आवंटन

ddtnews

राजयोग द्वारा मन को खुशहाल और जीवन को सुरक्षित बनाएं – डॉ सुरेश शर्मा

ddtnews

मुख्यमंत्री गहलोत बोले – भीनमाल से वनवास खत्म कर दो, मेरी सरकार बन जाएगी

ddtnews

जनजाति महिलाएं बोली- मुर्मू हमारी प्रेरणा, बालिकाओं को जरूर पढ़ाएंगे

ddtnews

मोयला समाज का प्रतिभा सम्मान व स्नेहमिलन 18 को वतन रिसोर्ट में

ddtnews

डीआरयूसीसी सदस्य भवानीसिंह ने जालोर में रेलवे स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने की रखी मांग

ddtnews

Leave a Comment