जालोर. तीखी ग्राम के भामाशाह रमेश कुमार पुत्र खूबचंद जैन को राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया गया।
उदयपुर में रविवार को आयोजित 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2024 में तीखी ग्राम के भामाशाह रमेश कुमार नगोत्रा सोलंकी परिवार की ओर से रा.उ.मा.वि. तीखी में एक हॉल मय प्राचार्य कक्ष बनवाने पर शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत, गंगासिंह बालावत, रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार, रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा, रोटरी क्लब जालोर के सचिव सीए ज़ीशान अली, रा. उ. मा.विद्यालय तीखी के व्याख्याता सीताराम स्वामी एवं वरिष्ठ अध्यापक हितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
Advertisement