- जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को पढ़ाई व करियर को लेकर दिया गाइडेंस
- कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के बारे में बालिकाओं को दी जानकारी
जालोर . जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग जालोर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर की बालिकाओं को ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के तहत एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं कौशल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बालिकाओं को जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने पढ़ाई व करियर सहित विभिन्न बिन्दुओं पर जिला कलक्टर से गाइडेन्स मांगा जिस पर जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
जिला कलक्टर ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही उसे पाने के लिए निरन्तर मेहनत करने तथा लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक विश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जिला प्रशासन से रूबरू करवाने के साथ ही जिला स्तर पर स्थित कार्यालयों व उनकी कार्यप्रणाली के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी प्रदान करना हैं जिससे बालिकाओं का शैक्षणिक एवं कौशल विकास हो सके।
कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को कलक्टर कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का भ्रमण करवाकर उनकी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया। कार्यालय अधीक्षक रुस्तम खान ने विधिक शाखा में होने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए प्राप्त होने वाले प्रकरणों व न्याय प्रणाली के विषय में जानकारी दी। इसके उपरांत बालिकाओं को चुनाव शाखा, राजस्व शाखा व संस्थापन शाखा आदि की भी विजिट करवाई गई।
जिला कलक्टर कार्यालय के उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विजिट करवाई गई इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बालिकाओं को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्हांने बालिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि हमें इनको आगे लाकर अच्छा अवसर देना चाहिए ताकि वे हर क्षेत्र में आगे आएं जिससे समाज का सर्वागीन विकास हो सकें। उन्होंने बालिकाओं को संकल्प दिलवाया कि वे स्वयं व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहे तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करें। इसके उपरांत बालिकाओं अभय कमांड रूम व सखी वन स्टॉप सेन्टर की विजिट करवाई गई।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट द्रौपदी भण्डारी एवं परामर्शदाता तरुणा दवे ने सहयोग किया।