- गणेश चतुर्थी पर 7 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
जालोर. गणेश चतुर्थी को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक शनिवार शाम जलंधरनाथ धर्मशाला में आयोजित की हुई।
समिति अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 7 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के आयोजन को लेकर सनातन महोत्सव समिति की बैठक शनिवार शाम जलंधरनाथ धर्मशाला में योगी प्रेमनाथ महाराज के आदेशानुसार आयोजित की गई।
बैठक में गणेश चतुर्थी पर भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें शहर की विभिन्न स्कूलों व समाजों की ओर से झांकियां निकालने के लिए आमंत्रण देना, शोभायात्रा का मार्ग तय करना, मार्ग में अल्पाहार, जलपान व पुष्प वर्षा के लिए स्थान सुनिश्चित करना, प्रचार प्रसार हेतु पेंपलेट छपवाना व माइक लगी टैक्सी घुमाना आदि कार्यों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी। आगामी बैठक इसी जगह पर सोमवार शाम 8.30 बजे आयोजित की जायेगी।
बैठक में विहिप के दिनेश जीनगर, भरत बोराणा, मयंक देवड़ा, यशवंत मेवाड़ा, जितेन्द्र सेन, हेमेंद्रसिंह, दिलीप प्रजापत, कैलाश सुथार, योगेश खत्री, विशाल व ललित प्रजापत सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।