DDT News
जालोरबागराशिक्षा

बागरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल चुनाव का आयोजन

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नागरिकता शिक्षा एवं नागरिकता कौशल गतिविधियों के अंतर्गत बाल चुनाव का आयोजन किया गया। प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित है, जिसके अंतर्गत पीएम श्री की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को बाल चुनाव गतिविधि का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चुनाव संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियां संपादित की गईं। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, खेलमंत्री आदि के चुनाव करवाए गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।  चुनाव के माध्यम से छात्रों को वास्तविक मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।

Advertisement

स्थानीय पीएम श्री विद्यालय के बाल चुनाव में 11 छात्रों ने अपने आवेदन पत्र दाखिल किए। इसके लिए 5 बूथ बनाए गए तथा बैलेट पेपर के माध्यम से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने इस बाल चुनाव में मतदान किया। बैलेट पेपर की गणना के बाद परिणाम की घोषणा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर सिंह चारण ने की।

इसके माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना कि लोकतंत्र में मतदाता है वो कैसे शासक का चुनाव करता है और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि हम किताबों में पढ़ते हैं लोकतंत्र,संसद, चुनाव आदि इसको हमें इस गतिविधि के माध्यम से वास्तविक रूप से करके सीखना है की लोकतंत्र में चुनाव कैसे होते हैं। और मतदाता के मत का मूल्य क्या होता है इसके बारे में बताया। इस चुनाव कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य सुनील कुमार, व्याख्याता रवि शंकर, ईश्वरराम देवासी,रणजीत दवे,रामचंद्र, भेराराम, मेनका,निर्मला,सांवलाराम सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Advertisement

Related posts

जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

ddtnews

जिला न्यायाधीश ने दस लाख रुपए तक के एनआईएक्ट के प्रकरण आवश्यक रूप से लोक अदालत में शामिल करने के दिये निर्देश

ddtnews

फसलों को बारिश और ओले से बचाएगा नया सिस्टम, मौसम बिगड़ने से पहले ही किसानों को मिल जाएगी जानकारी

ddtnews

जालोर : बुजुर्ग से मुरकी लूटने के आरोपी को पुलिस 24 घंटे में किया गिरफ्तार

ddtnews

हिडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी से जांच कराएं मोदी सरकार – पाराशर

ddtnews

एक एक पशु बेचकर धन इकट्ठा किया, झोपड़े में लगी आग ने 8 लाख नकदी व 15 तोला सोने के आभूषण जलाकर कर दिए खाक

ddtnews

Leave a Comment