DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सिवना में ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार व अनावरण पट्टिका का किया उद्धघाटन

जालोर. सिवना ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार व अनावरण पट्टिका का जागनाथ महादेव मठ नारणावास के महंत महेंद्र भारती के सानिध्य में व जालोर सिरोही साँचोर सासंद लुंबाराम चौधरी व आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित व अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाघाटन किया गया। पिता व दादोसा सोबसिंह व पुत्र केसरसिंह की स्मृति में दानदाता सिवना सरपंच भरतसिंह सिंघल के परिवार द्वारा मुख्य द्वार बनाया गया है।

इस मौके पर जागनाथ महंत महेंद्र भारती ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया। जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने जितने के बाद पहली बार क्षेत्र में आने पर लोगो का आभार जताया व जीत का श्रेय जनता को दिया। उन्होंने दानदाता परिवार का आभार जताया व बताया की राजस्थान की माटी की विशेषता है की या शूरवीर भी हुए और भामाशाहों की भी कमी नही है। उन्होंने पिंडवाड़ा से बागरा रेलवे से जोड़ना, एयर पोर्ट बनाने व जल्द ही नर्मदा का पानी मिलने आश्वासन दिया।

Advertisement

आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान व केंद्र में भाजपा की सरकार होने से विकास के कार्य मे कोई कमी नही रहने दी जाएगी । पर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने खूब सारे जनहित के कार्य करवाये हैं। जालोर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने कहा कि भाजपा सरकार के समय हर पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले जिससे शिक्षा हर गरीब परिवार के विद्यार्थी तक पंहुची हैं ।

खेमराज ने कहा कि वर्तमान समय मे सब को मिलजुल कर रहना होगा जिससे हमारी एकता बनी रहे।  सरपंच भरतसिंह सिंघल, सिवना उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा गणपत सिंह, जालोर सरपंच संघ अध्यक्ष भवरसिंह बालावत, गणपतसिंह मायलावास , सरपंच प्रेमसिंह, रूपसिंह राठौड़ नारणावास, मांगूसिंह देवड़ा, जोग सिंह आडवाड़ा , महेंद्र सिंह सियाणा, नाथू सिंह तीखी , छैलसिह , छोटू सिंह सिवना , भवरसिंह सुमेरगढ़, विसाराम सुधार, मंगलाराम प्रजापत, रमेश प्रजापत, मंगलाराम राणा, विष्णु सरगरा , द्वार के लाभार्थी परिवार के भरतसिंह, छैलसिंह, शैतानसिंह एवं सिंघल परिवार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों संग दीपावली की खुशियाँ बांटी

ddtnews

चिकित्सा संस्थानों पर आवश्यक दवाइयों की शत प्रतिशत उपलब्धता रखें – जिला कलक्टर

ddtnews

Jalore news : ’’अस्पृश्यता से मुक्ति और अत्याचारों की रोकथाम’’ को लेकर किया जागरूक

ddtnews

गांधी व शास्त्री के आदर्शों को अपनाने का आव्हान

ddtnews

Leave a Comment