DDT News
खेलजालोर

राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर किया सम्मानित

  • शुक्रवार को टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जालोर . युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जिला प्रशासन, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह-2024 के तहत शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में शुक्रवार को टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

स्टेडियम जालोर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, विशिष्ष्ट अतिथि पार्षद हीराराम देवासी व नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक किशनलाल जाट का जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया ने साफा, माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया। नगर परिषद के सभापति गोविन्द टांक ने ने सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर आभार जताया। जिला खेल अधिकारी ओम प्रकार बारिया ने सुबह इंडोर हॉल में टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ कर खिलाड़ियों से परिचय किया।

Advertisement

राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत आयोजिहत टेबल टेनिस छात्र वर्ग सिंगल में देवेंद्र कुमार प्रथम व राकेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। वही 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर बास्केटबॉल का फाइनल मैच कटारिया क्लब बनाम नमस्ते जालोर के बीच खेला गया जिसमें कटारिया क्लब की टीम विजयी रही। बास्केट बॉल के फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग में हेमंत सांखला व बालिका वर्ग में पलक टांक रही।

खेल सप्ताह के अंतर्गत दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम मुकेश कुमार व द्वितीय दुष्यंत राव तथा बालिका वर्ग में प्रथम निशा चौधरी व द्वितीय सोनाक्षी रही। कबड्डी में पार्थ इंस्टिट्यूट क्लब सतोलिया में पार्थ बायस क्लब प्रथम स्थान पर रहे। वुशू खेल के आयोजन में अलग-अलग भार वर्ग में फाइट कराई गई जिसमें बालिका वर्ग में 20 से 30 किलो भार वर्ग में वैष्णवी प्रथम व आराध्या दितीय, 30 से 40 किलो भार वर्ग में प्रथम सोनाक्षी व द्वितीय तानीसा, 40 से 60 किलो भार वर्ग में हिमानी प्रथम व ईसिता द्वितीय, 50 किलो भार वर्ग से अधिक में छवि चौधरी प्रथम व निशा चौधरी द्वितीय रही।

Advertisement

इसी प्रकार वुशू खेल के बालक वर्ग में 20 से 30 किलो भार वर्ग में प्रथम चित्राश सक्सेना व द्वितीय सिदार्थ, 30 से 40 किलो भार वर्ग में प्रथम प्रियांसु व द्वितीय अनिल कुमार, 40 से 50 किलो भार वर्ग में प्रथम भूपेंद्र व द्वितीय ऋषभ एवं 50 से 60 किलो भार वर्ग में प्रथम दुष्यंत राव व द्वितीय अभिनव रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाडियों को पारितोषिक के रूप में मुख्य अतिथि ने गोल्ड व सिल्वर मेडल पहना कर नवाजा गया साथ ही सभी निर्णायको को मोमेटो प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया।

Advertisement

इस मौके पर बास्केट बॉल प्रशिक्षक इमरान खान, शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार, असलम खान, शबाना परवीन, रमेश दान राव, ओम प्रकाश गर्ग, जेठा राम गुर्जर, राजेंद्र कुमार, सज्जन कुमार, सुरेश चौधरी, मफाराम, सुरेश कुमार, नरेश सोलंकी, गलबाराम, अर्जुनसिंह, मूलसिंह सहित विभिन्न शारीरिक शिक्षक, बालक-बालिकाएं, खेल प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर सांसद देवजी पटेल ने साहसी बालक नरेन्द्र भील को वीरता पुरस्कार व 50 लाख देने की मांग रखी

ddtnews

कांग्रेसी 28 को जालोर से आहोर तक 15 किलोमीटर करेंगे पदयात्रा

ddtnews

जिला कलक्टर ने जालोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

फर्राटा दौड़ के दोनों वर्गों में झुंझुनूं की निशा शर्मा व सबीना बनी राज्य चैंपियन

ddtnews

मोदरान में आटा-साटा में बेटी को देने से मना किया तो दो देवरों ने भाभी व बचाव कर रहे पड़ोसी की हत्या कर दी

ddtnews

सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग : आबूरोड-अंबाजी-तारंगाहिल नई रेल लाइन को भारत सरकार की मंजूरी मिली

ddtnews

Leave a Comment