जालोर. अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल, रोटरी क्लब जालोर एंव वरिष्ठ नागरिक मंच जालोर के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर सिनियर सिटीजन पार्क मे आयोजित करवाया गया। जिसमें जालोर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब 180 से अधिक लोगो एवं मरीजों ने निशुल्क जोड रोग परामर्श शिविर कैम्प का लाभ उठाया ।
रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने बताया कि कैम्प में रोटरी डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी कानाराम परमार ने कहा कि रोटरी क्लब जालोर अपने सेवाभाव उदेश्य के लिए जाना जाता है एंव समय-समय पर निशुल्क कैम्प आयोजित करवाता रहता है । शिविर में सिनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष ऋषि कुमार दवे एंव आरसीसी जालोर के अध्यक्ष नारायण लाल भट्ट ने कहा कि हम सभी संगठन साथ में मिलकर सामाजिक विकास और स्वास्थ्य सुधार और आर्थिक विकास पर जोर देकर यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाकर एक शानदार अवसर आमजन के लिए प्रदान करवाते है । शिविर समापन पर रोटरी क्लब जालोर के सचिव सीए जिशान अली ने एचसीजी हॉस्पिटल अहमदाबाद से पधारे वरिष्ठ जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता एवं उनके साथ पधारे सहायक डॉक्टर्स का अपनी निशुल्क परामर्श सेवाए देने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।
कैम्प में मरीजो के रजिस्ट्रेशन एवं मार्गदर्शन का कार्य सिनियर सिटीजन फोरम के सचिव अंबालाल सुंदेशा ने एवं कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाग ने संभाला। कैम्प में अपनी सेवाएं रोटेरियन विनीता ओझा, मंजु चौधरी , रचना जैथलिया, शीला चौधरी, तरूण सिद्धावत, पुरूषोत्तम पोमल, दिनेश कुमार सुन्देशा, सीए नितिन सोलंकी, डूंगरसिंह राठौड़ ने भी दी एवं कैम्प में सिनियर सिटीजन फोरम के ललित दवे , देवीलाल माली , कानाराम जी प्रजापत भी मौजूद रहे ।