DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधिहेल्थ

निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर में 180 मरीजों की जांच की

जालोर. अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल, रोटरी क्लब जालोर एंव वरिष्ठ नागरिक मंच जालोर के संयुक्त तत्वावधान मे निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर सिनियर सिटीजन पार्क मे आयोजित करवाया गया। जिसमें जालोर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब 180 से अधिक लोगो एवं मरीजों ने निशुल्क जोड रोग परामर्श शिविर कैम्प का लाभ उठाया ।

रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने बताया कि कैम्प में रोटरी डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी कानाराम परमार ने कहा कि रोटरी क्लब जालोर अपने सेवाभाव उदेश्य के लिए जाना जाता है एंव समय-समय पर निशुल्क कैम्प आयोजित करवाता रहता है । शिविर में सिनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष ऋषि कुमार दवे एंव आरसीसी जालोर के अध्यक्ष नारायण लाल भट्ट ने कहा कि हम सभी संगठन साथ में मिलकर सामाजिक विकास और स्वास्थ्य सुधार और आर्थिक विकास पर जोर देकर यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाकर एक शानदार अवसर आमजन के लिए प्रदान करवाते है । शिविर समापन पर रोटरी क्लब जालोर के सचिव सीए जिशान अली ने एचसीजी हॉस्पिटल अहमदाबाद से पधारे वरिष्ठ जोड़ रोग प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. प्रियांक गुप्ता एवं उनके साथ पधारे सहायक डॉक्टर्स का अपनी निशुल्क परामर्श सेवाए देने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

Advertisement

कैम्प में मरीजो के रजिस्ट्रेशन एवं मार्गदर्शन का कार्य सिनियर सिटीजन फोरम के सचिव अंबालाल सुंदेशा ने एवं कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाग ने संभाला। कैम्प में अपनी सेवाएं रोटेरियन विनीता ओझा, मंजु चौधरी , रचना जैथलिया, शीला चौधरी, तरूण सिद्धावत, पुरूषोत्तम पोमल, दिनेश कुमार सुन्देशा, सीए नितिन सोलंकी, डूंगरसिंह राठौड़ ने भी दी एवं कैम्प में सिनियर सिटीजन फोरम के ललित दवे , देवीलाल माली , कानाराम जी प्रजापत भी मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

सांचौर में पुलिस ने 14 करोड़ रुपए की 6 किलो 870 ग्राम कोडीन जब्त की

ddtnews

जवाई बांध के दो गेट खोले एक-एक इंच

ddtnews

ख़त्म नहीं हो रहा बाल-विवाह का अभिशाप

ddtnews

थाने पहुंचकर विद्यार्थियों ने जानी पुलिसिंग प्रक्रिया, कानून विरोधी गतिविधियों से दूर रहने की शपथ ली

ddtnews

अरबन पीएचसी लालपोल राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन में रही प्रथम

ddtnews

जालोर में देशी शराब से भरा ट्रक रोडवेज बस से टकराया, चालक समेत मासूम बच्ची की मौत, 22 घायल

ddtnews

Leave a Comment